Jind election ground report : जींद के बड़े गांव से ग्राऊंड रिपोर्ट : नेताओं से नाराज, विकास से संतुष्ट दिखे बड़ौदा गांव के लोग, गांव बड़ौदा 10 हजार की आबादी

Clin Bold News
3 Min Read
IMG 20240425 072916

Jind election ground report : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। हमारे रिपोर्टर ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के गांव बड़ौदा में पहुंचकर विकास और सांसद के बारे में ग्रामीणों से बात की। गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है, ऐसे में सुबह करीब 11 बजे गांव पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया। कुछ लोग रिपर से बनवाई गई तूड़ी को ढो रहे हैं। इसके अलावा एक-दो बुजुर्ग महिलाएं ही गली में मिलीं। पूछने पर बताया कि गांव की गोशाला में कार्यक्रम चल रहा है। कुछ लोग वहीं गए हैं। ऐसे में रिपोर्टर ने गोशाला का रुख किया।

गोशाला में (Baroda Election ground report) बड़ी संख्या में ग्रामीण मिले। एक ओर भजनों का कार्यक्रम चल रहा है ताे दूसरी ओर भंडारा लगाया गया है। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों से बात की तो यह लोग विकास से संतुष्ट नजर आए। ग्रामीण राजकुमार बताते हैं कि गांव में काफी विकास कार्य हुए हैं। गांव के तालाबों की चारदीवार बनाई गई। सभी गलियां पक्की हुई हैं, घर-घर तक पेयजल पहुंचा है। सभी समुदायों की चौपाल बनी हैं। साथ लगते गांवों को जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्ते पक्के हुए हैं।

ये भी पढ़ें :   padam yojana : जींद में ईडी के दुरुपयोग पर डिप्टी सीएम का बयान- ओपी चाैटाला और डा. अजय चौटाला को सलाखों के पीछे डाला, तब क्या तंत्र ठीक था, इंदिरा गांधी ने भी राजनेताओं को जेल में डाला था

 

Jind election ground report: Ground report from Baroda, a big village of Jind, village Baroda Uchana has a population of 10 thousand
Jind election ground report: Ground report from Baroda, a big village of Jind, village Baroda Uchana has a population of 10 thousand

गांव में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था बेहतर हुई है। इसी चर्चा में ग्रामीण सुरेश, राममेहर, सतबीर, बीरू, जगदीश, बालड़ व रामनिवास भी भाग ले रहे हैं। सभी लोगों ने गांव में हुए इन विकास कार्यों को माना। हालांकि लोग नेताओं से काफी नाराज दिखे। यहां ग्रामीणों के साथ करीब एक घंटा बिताया। इस दौरान लोगों ने (Jind election ground report) कहा कि नेताओं को जितवाने के बाद वे दोबारा पलटकर नहीं आते। विकास कार्य अपनी जगह हैं, लेकिन व्यक्ति के सुख-दुख भी होते हैं। कई बार नेताओं की जरूरत पड़ती हैं, लेकिन उन तक पहुंच नहीं रही।

 

हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी मतदाता मौन हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लिए बेहतर उम्मीदवार का चुनाव करेंगे। अभी गेहूं कटाई का काम जोरों से (Jind election ground report) चल रहा हैं, ऐसे में लोगों को सिर्फ इसी की चिंता है। गेहूं कटाई के बाद ही चुनाव को लेकर योजना बनेगी।

ये भी पढ़ें :   Solar Policy : सोलर पालिसी को लेकर केजरीवाल व केंद्र में टकराव, एलजी ने दिल्ली की पालिसी पर लगाई रोक

 


ये भी पढ़ें :⇓

Haryana Politics ; राजनीति के रंग : कभी आपस में था 36 का आंकड़ा, अब देवीलाल, भजनलाल और जिंदल की पढ़ी उसी भाजपा के लिए मांगेगी वोट

Share This Article