Jind weather update : देखें कहाँ कितनी बारिश, आज भी बारिश की संभावना
Jind weather update : जींदमें शुक्रवार देर शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और बादल छा गए। इसके बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब सवा घंटे तक बारिश होती रही और इसके साथ ही तेज हवाएं चलती रही। आंधी के कारण कई जगह रास्ते पर पेड़ गिर गए तो वहीं बिजली के पोल गिरने से कई गांवों में रात को बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे लोगों की दिक्कत बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। जिले में बूंदाबांदी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल मंडियों में गेहूं का उठान का कार्य बाकी है।
वर्षा होने पर वातावरण साफ हुआ है और प्रदूषण में कमी आई है। कृषि विशेषज्ञ डा. सुभाष चंद्र ने मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को फिलहाल कपास की फसल की बिजाई रोकने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजाई के बाद वर्षा होने पर बीज के अंकुरण में दिक्कत आ सकती है। वहीं अगेती कपास की फसल, हरे चारे के लिए वर्षा फायदेमंद है।