5 ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित
Uchana adhikar manch : लोकतंत्र के महापर्व में अपनी वोट रूपी आहूति डालने के लिए जहां प्रशासन (Jind news) द्वारा जागरुकता रैली निकाली जा रही है और घर-घर निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं तो वहीं सामाजिक संस्थाएं भी अब मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आगे कदम बढ़ा रही हैं। उचाना अधिकार मंच ने अनूठी पहल करते हुए सबसे अधिक मतदान करने वाली ग्राम पंचायत को सम्मानित करने का फैसला लिया है।
उचाना अधिकार मंच (Uchana adhikar manch) के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश उर्फ जेपी कौशिक ने बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र की जो भी ग्राम पंचायत सबसे अधिक मतदान करवाएगी, उसे 21 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। दूसरे नंबर पर रहने वाली ग्राम पंचायत को 11 हजार रुपये, तीसरे नंबर पर रहने वाली पंचायत को 7100 रुपये, चौथे नंबर पर रहने वाली पंचायत को 6100 रुपये और पांचवें नंबर पर रहने वाली ग्राम पंचायत को 5100 रुपये की नकदी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसे लेकर सभी गांवों में बैनर लगाए जा रहे हैं और नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जेपी कौशिक (JP Kaushik) ने कहा कि वोट चाहे किसी भी प्रत्याशी को दें लेकिन मतदान जरूर करें। वोट हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकार का प्रयोग सरकार बनाने के लिए करना चाहिए। उचाना अधिकार मंच विधानसभा के मुद्दों को उठाता रहा है।