Infinix GT 20 Pro Launch News : Infinix GT 20 Pro का इंतजार हुआ खत्म, भारत में की दमदार एंट्री ! कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर

Parvesh Mailk
3 Min Read
The wait for Infinix GT 20 Pro is over, powerful entry in India! Cool features available at low price

Infinix GT 20 Pro Launch News : भारत में लोग कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के इंतजार में रहते है। क्योंकि भारत की आबादी आधी से ज्यादा गरीबी वर्ग में आती है, इसलिए जायज है कि, लोग ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं और कम कीमत वाले स्मार्टफोन का वेट करते रहते हैं। बता दें कि हाल ही भारत में इनफिनिक्स ने अपना नया फोन गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 20 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये फोन ट्रांसिसन समूह की सब्सिडियरी कंपनी का नया हैंडसेट है।

 

 

 

इस फोन की कीमत के बारे में
पाठकों को बता दें कि,बता दे कि इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 मई से स्टार्ट होगी। Infinix GT 20 Pro के 8GB रैम एवं 256GB स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12GB रैम एवं 256GB स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाईस को तीन कलरों में जैसे ब्लू, औरेंज और सिल्वर में प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :   Railway news : ट्रेन की बोगी में ही शराब पीकर बुलाई लड़की, वीडियो आया सामने, 3 रेलवे कर्मी सस्पेंड

 

 

 

Infinix GT 20 Pro के खासियत के बारे में

यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हो, तो आप इस फोन के खास फीचरों के बारे में निम्नलिखित रुप से जानें

  • इस फोन में आपको 6.78 इंच Full HD+ (1,080×2,436 pixel) LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • साथ ही आपको इस फोन में स्क्रीन 60Hz, 120Hz, 144Hz जैसे वेरिएबल रिप्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।
  • साथ ही इस फोन कंपनी आपको स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360Hz तक और 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी।
  • आपको यह फोन प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 14 बेस्ट XOS 14 के साथ मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल सेमसंग एचएम 6 सेंसर दिया जाएगा,जोकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट करती है।
  • साथ ही आपको इस हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी मिलेगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • आपको इस हैंडसेट में मीडीया टेक डीमेन्सटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर एवं 8 और 12GB रैम के विकल्प मिलेंगे। साथ में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
  • इस हैंडसेट मे आपको पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी।
  • आपको इस डिवाईस का डाइमेंशन 164.26×75.43×8.15mm और वजन 194 ग्राम मिलेगा।
ये भी पढ़ें :   Farmer protest Police new order : किसान आंदोलन में शामिल होने से पहले युवा जान लें ये बात, पासपोर्ट, वीजा हो सकता है कैंसिल
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।