Political News : लोकसभा चुनावों के नतीजों के आने के बाद एनडीए बहुमत सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले राहुल गांधी ने नई सरकार पर हमला बोलना शुरु कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शेयर मार्केट में आई गिरावट को लेकर जेपीसी से जांच कराने की मांग की है।
शेयर मार्केट में निवेशकों को हुआ था भारी नुकशान
पाठकों को बता दें कि, एग्जिट-पोल और नतीजों के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को लगभग 20 लाख करोड़ का भारी नुकशान हुआ है। इसलिए विपक्ष के बड़े नेता राहुल गांधी ने हमला किया है कि, केंद्र सरकार ने शेयर बाजार को लेकर भ्रम फैलाया है। 3 जून को शेयर बाजार काफी ऊपर गया था। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी करें।