Haryana Roadways Happy Card : 1 हजार कि.मी समाप्त होने के बाद कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं, रोडवेज में कैशलेस मोड में इस्तेमाल करें

Parvesh Mailk
2 Min Read
You can recharge the card after completing 1000 kms, use it in cashless mode on roadways.

Haryana Roadways Happy Card : 1 हजार कि.मी समाप्त होने के बाद आप इस हैप्पी कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं, जिसको आप हरियाणा रोडवेज में कैशलेस मोड में प्रयोग कर सकते हैं। इसके बाद फिर से आप रोडवेज बस यात्रा में कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

नए कार्ड के वितरण हेतु राज्य स्तरीय समारोह

कल हिसार में  देर सुबह 11 बजे हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) वितरण करने का राज्य स्तरीय मेला आयोजन किया गया।

  • हैप्पी कार्ड आवेदन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कल 7 जून को हैप्पी कार्ड मेला का आयोजन किया गया ।
  • इस मेले में हैप्पी कार्ड आवेदनकर्ताओं को तुरंत कार्ड दिया गया ।
  • अब आगे से इसके लिए रोडवेज अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
  • हिसार डिपो रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि, हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम हिसार और हांसी  बस स्टैंड पर आयोजित किया।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) से लाखों परिवारों को सीधे लाभ पहुँचाने का यह एक महत्वपूर्ण फैसला है। यह योजना गरीब परिवारों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध करने के साथ ही उन्हें आवागमन में सहूलियत प्रदान कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा दे रही है।

ये भी पढ़ें :   Dushyant chautala vs birender singh : कांग्रेस का 'हाथ' थामने पर बृजेंद्र सिंह पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, सोशल मीडिया X पर लिखी के बात
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।