Haryana Group C & D Vacancy 2024 : ग्रुप C और D की भर्तियों पर फिलहाल संशय बना हुआ है, लगेंगे अभी 5 दिन ओर

Parvesh Mailk
4 Min Read
Currently there is doubt on the recruitment of Group C and D, it will take 5 more days

Haryana Group C & D Vacancy 2024 : एक -डेट माह पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा की सरकारी भर्तियों में सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिलने वाले 5 अंको को रद्द कर दिया है। इन 5 अंकों को रद्द करने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप C और D पदों पर की जा रही भर्तियों पर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है। पर हो सकता है कि, आने वाले दो-पांच दिनों में स्थिति क्लियर हो करीब 9 दिन पहले हाईकोर्ट का यह फैसला आया था।

कर्मचारी चयन आयोग जा सकता है सुप्रीम कोर्ट

पाठकों को बता दें कि, हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Group C & D Vacancy 2024) के नए अध्यक्ष हिम्मत सिंह बने हैं। नए अध्यक्ष हिम्मत सिंह से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के पास आयोग के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार था। पर आयोग ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि, हाईकोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की जाए या सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की जाए। शनिवार को अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद हिम्मत सिंह ने बताया कि, हाईकोर्ट के फैसले को हम स्टडी कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट का रुख कर रहें है और यह साफ है कि, हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट जाना हमारा अधिकार है।

ये भी पढ़ें :   HKRN New Selection Process 2024 : हरियाणा कौशल रोजगार में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

फैसले पर सरकार की लीगल टीम भी कर रही है समीक्षा

अध्यक्ष हिम्मत सिहं के मुताबिक, हमारी पूरी टीम लगी हुई है। सीएम साहब ने भी बयान दिया है कि सरकार की लीगल टीम भी इसकी समीक्षा कर रही है और शीघ्र ही हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अध्यक्ष से ज़ब पूछा गया कि, क्या आयोग हाईकोर्ट में रिव्यू में नहीं जा रहा है। इस पर अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा, ‘देखिए अभी तक हमारा जो प्लान है, उसे डिसकस रहे हैं, हम उसे फाइल करेंगे। संभावित है कि, जब थोड़ा ड्राफ्ट तैयार हो जाए, हम रिव्यू के लिए चले जाएं या सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए चले जाएं।

उन्होंने आगे बताया कि, अपील तो है ही, मगर उससे पहले रिव्यू का ऑप्शन है, उसमें भी जा सकते हैं। लेकिन अभी हम इसको फाइट करेंगे, जब उनसे पूछा गया कि क्या तब तक कोई भी भर्ती नहीं होगी इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया, ‘हां, अभी हम फैसले को देखते हैं किस एंगल, किन-किन बिंदुओं पर कार्रवाई कर सकते हैं और किन पर नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :   Haryana patwaari bharti : हरियाणा में 1200 नये पटवारियों की भर्ती करेगी सरकार, पटवारी हड़ताल के चलते उठाया कदम

 

5 दिन में हो जाएगी स्थिति स्पष्ट

चयन आयोग के मुताबिक, ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले में जो तथ्यात्मक कमियां हैं, या तो हम रिव्यू डालकर उन्हें ठीक कराएं या या सुप्रीम कोर्ट जाएं। वहां पर इंतजार करें कि, स्टे होती है या नहीं या सुप्रीम कोर्ट भी चले जाएं और इस फैसले को भी लागू कर दें।

अध्यक्ष से पूछा गया तो, इन 3 विकल्प में से आयोग (Haryana Group C & D Vacancy 2024) अभी कौनसा विकल्प चुनेगा। इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया कि ‘हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। पर हो सकता है कि जब फाइलिंग की स्टेज आए 2-4-5-10 दिन में तो रिव्यू फाइल करनी होगी तो देखेंगे, लीगल टीम से इस बारे में बातचीत करेंगे’  उन्होंने कहा कि, हम रिव्यू में भी जा सकते हैं, ऐसा नहीं है कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में अपील ही करेंगे। हम स्टडी कर रहे हैं, यदि रिव्यू में अच्छी चीजें दिखेंगी तो हम रिव्यू में भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   HSSC CET Result 2023: हरियाणा ग्रुप डी का परिणाम घोषित, ये रहे 13657 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।