CTET Exam New Rules 2024 : सीटेट परीक्षा के लिए हुए नए नियम जारी, आए जानें नियमों की प्रक्रिया

Parvesh Mailk
3 Min Read
New rules released for CTET exam, come know the procedure of the rules

CTET Exam New Rules 2024 : सीटेट परिक्षा के लिए नियमों में संशोधन किया गया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश में शिक्षकों की योग्यता परखने के लिए आयोजित की जाती है। पाठकों को बता दें कि. इस साल CTET परीक्षा के लिए कुछ नए नियम लागू किए गए हैं। इन नए नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है।

तिथि और टाईम

CTET परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो टर्मों में आयोजित की जाएगी जैसे:-

  • पहली टर्म: सुबह 9:30 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक।
  • दूसरी टर्म: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक।

 

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र

  • परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  • पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड लाया जा सकता है।
  • बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :   Railway job : रेलवे में निकली टेक्नीशियन के हजारों पद पर आवेदन, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई

परीक्षा केंद्र में अनुमति प्राप्त वस्तुएं

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित वस्तुएं लाने की अनुमति है:-

  • ऑरिजनल एडमिट कार्ड।
  • ऑरिजनल फोटो आईडी प्रूफ।
  • नीला या काला बॉल पेन।
  • आधा लीटर की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल।

निषिद्ध वस्तुएं

परीक्षा केंद्र में कुछ वस्तुएं लाने पर प्रतिबंध है। इनमें शामिल हैं:-

  • मैटाइलिक आइटम, बुक्स, नोट्स, पेपर।
  • ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, गोल्ड या आर्टिफिशियल ऑर्नामेंट्स।
  • प्लास्टिक पाउच, पेंसिल पाउच, पेंसिल, स्केल, लॉग टेबल, राइटिंग पैड।
  • इरेजर, कारबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज (जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव्स)।
  • वाच, रिस्ट वाच, वॉलेट, गूगल, हैंडबैग।
  • खाने पीने का सामान।

परीक्षा के दौरान दिशा-निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • किसी भी अनियमितता या अनुशासनहीनता के मामले में उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

परिणाम और कट-ऑफ

  • CTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से न्यूनतम 90 अंक लाना अति आवश्यक है।
  • जबकि आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 82 अंक लाना अनिवार्य है।
  • परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें :   MBBS Student News : सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वालों छात्रों पर दिया बड़ा फैसला, जानें फैसले के बारे में
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।