PM Scholarship: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना: छात्रों को मिलेगी 1 लाख 25 हजार तक की स्कॉलरशिप

Parvesh Mailk
3 Min Read
PM Yashasvi Scholarship Scheme: Students will get scholarship up to Rs 1 lakh 25 thousand

PM Scholarship : भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गई पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एक अहम कदम है। इस योजना का उद्देश्य कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में मदद करना है। इस योजना के तहत, समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को 75,000 रूपये से लेकर 1,25,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए अलग-अलग धनराशि निर्धारित की गई है।

पहले इस योजना के तहत ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी, लेकिन अब इसमें एससी, एसटी और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के छात्रों को भी शामिल किया गया है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार इस योजना में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को पूरा लाभ मिलेगा। पात्रता की जांच के बाद, लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :   Today news Headline : Paytm शेयर को लेकर BSE ने किया अहम बदलाव, 10% घटाई डेली लिमिट

PM Scholarship के लिए पात्रता मानदंड:

  • केवल भारतीय नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 9वीं के लिए, छात्र का पिछली कक्षा (8वीं) में कम से कम 60% अंक होना आवश्यक है।
  • कक्षा 11वीं के लिए, छात्र का पिछली कक्षा (10वीं) में कम से कम 60% अंक होना आवश्यक है।
  • आवेदन केवल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदक छात्र पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत छात्र को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
PM Yashasvi Scholarship Scheme: Students will get scholarship up to Rs 1 lakh 25 thousand
PM Yashasvi Scholarship Scheme: Students will get scholarship up to Rs 1 lakh 25 thousand

PM Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 8वीं/10वीं की मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें :   100 crore scam news : 100 करोड़ का घोटाला कर कनाडा में बहन के खाते जमा करवा दिए इस मास्टरमाइंड महिला ने, दुबई भागते हुए पकड़ा

2. होम पेज पर केंद्रीय योजना के सेक्शन में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. इसके बाद पीएम यशस्वी योजना के लिंक पर क्लिक करें।

4. अप्लाई बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।

5. सभी जरूरी दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।

6. आवेदन जमा करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *