Hisar Airport : हिसार हवाई अड्डे से 7 शहरों के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट, जानिए कौन कौन से रुट हुए फाइनल

Clin Bold News
2 Min Read
IMG 20240119 WA0008

Hisar airport : हरियाणा के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। पहली बार हमारी धरती से सात शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू होना तय हुआ है। एलायंस एयर के साथ समझौते में हमने पहले फेज़ में सात रूट्स फाइनल किए हैं

पहले चरण में हिसार से देश के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए फ्लाइट्स के रूट्स फाइनल किए गए हैं। दरअसल, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बीते कई दिनों से इस संबंध में हैदराबाद में ठहरे हुए थे।

 

एलायंस एयर के साथ हरियाणा सरकार का हुआ समझौता

वहीं, आज उन्होंने हिसार से सीधे फ्लाइट्स सेवा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया। उनकी उपस्थिति में ही एमओयू हुआ है।

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद अब हरियाणा के हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, कु्ल्लू, अहमदाबाद, जम्मू और धर्मशाला के लिए फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। वहीं, उपमुख्यमंत्री चौटाला अभी भी हैदराबाद में कई और कंपनियों के साथ मुलाक़ात कर रहे हैं, जिससे और रूट्स भी फाइनल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Vinesh Phogat news : विनेश फौगाट ने कुश्ती में जीता गोल्ड, बजरंग पुनिया और गीता फौगाट की आई ये प्रतिक्रिया

ये हैं 7 रूट्स ;-

हिसार से चंडीगढ़
हिसार से दिल्ली
हिसार से जयपुर
हिसार से कुल्लू
हिसार से अहमदाबाद
हिसार से जम्मू
हिसार से धर्मशाला

 

इसी साल अप्रैल माह से हिसार से हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सभी को बधाई।

 

Read also⇓

Haryana news : किसानों के लिए खुशखबरी : हरियाणा में सोलर पंप कनेक्शन के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आनलाइन

 

Share This Article