चुनावी रंजिश से जोड़ा जा रहा मामला
Jind news : हरियाणा के जींद में जिला परिषद के वार्ड 20 से पार्षद प्रतिनिधि जसमेर रजाना के घर के बाहर तीन युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने का आरोप लगा है तो वहीं जसमेर रजाना की गाड़ी को भी युवकों ने आग लगा दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रजाना निवासी जसमेर ने बताया कि (jind news) पिछली योजना में वह गांव का सरपंच था और अब वह जिला पार्षद प्रतिनिधि है। उनकी पत्नी जिला परिषद के वार्ड 20 से (ward 20) पार्षद है। शुक्रवार शाम को सात बजे अपनी गाड़ी को घर के बाहर खड़ी करने के बाद खाना खाया और सो गया था। रात को एक बजे के करीब उसे दरवाजा पीटने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर उठा और बाहर की तरफ आ रहा था, तभी गोली चलने की आवाज आई। इस पर उसने दरवाजा नहीं खोला और ऊपर छत की खिड़की से नीचे देखा तो गांव के ही अनिल और जगदीश तथा एक अन्य युवक उसे गालियां दे रहे थे। तीसरे युवक ने अपना मुंह ढांप रखा था, इसलिए वह उसे पहचान नहीं पाया। उनके पास हथियार (jind news) हो सकते थे, इसलिए वह घर से बाहर नहीं निकला।
इस पर तीनों आरोपितों ने घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। गाड़ी में आग लगाते देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के घरों से लोग निकले तो आरोपित (jind news) वहां से फरार हो गए। लोगों ने मिलकर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 70 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ी जल चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन आरोपित फरार हो चुके थे। जसमेर ने बताया कि 16 जनवरी को भी जगदीश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले भी उनकी चुनावी रंजिश रही है।
जसमेर ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी आरोपित अनिल ने उसकी मां को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की थी और पिता के साथ गाली-गलौज किया था लेकिन उस दौरान आपसी भाइचारे द्वारा समझौता करवा दिया गया था। अब उसे आरोपितों से जान का खतरा बना हुआ है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस (pillukhera police) ने अनिल और जगदीश का नामजद कर एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।