Dehradun-Mussoorie Ropeway Project: देहरादून और मसूरी के बीच यात्रा में अब एक नया सफर ऐड होने जा रहा है जिसका नाम देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना है। यह परियोजना उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा तेजी से विकसित की जा रही है, और इसके पूरी तरह से तैयार होने पर, पर्यटकों को एक ऐसी यात्रा की सौगात मिलेगी, जो न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि अत्यधिक रोमांचक और खूबसूरत नजारों से भरपूर होगी।
देहरादून से मसूरी 15 मिनट में
आम तौर पर, देहरादून से मसूरी पहुंचने में 1.5 से 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन रोपवे से यात्रा इस समय को केवल 15 मिनट तक सीमित कर देगी। यह यात्रा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि पर्यटकों को सड़क पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य
देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पुरकुल गांव में लोअर टर्मिनल और पार्किंग का फाउंडेशन तैयार हो चुका है, जबकि मसूरी के गांधी चौक में अपर टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जाम और पार्किंग की समस्या हल
पर्यटन सीजन में मसूरी में रोजाना 10,000 से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे जाम और पार्किंग की समस्या उत्पन्न होती है। रोपवे से यह समस्याएं कम होंगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। देहरादून से मसूरी तक का रोपवे परियोजना पर्यटकों के लिए एक नई यात्रा का अनुभव लेकर आएगा। इसका पूर्णता के बाद 2026 तक तैयार होने का अनुमान है। रोपवे के माध्यम से पर्यटकों को समय की बचत, सुंदर नजारों का अनुभव, और जाम से मुक्ति मिलेगी।