Oil Prices: खाने के तेलों के दाम में बड़ी ऊंच नीच, जानें सरसों, मूंगफली समेत अन्य तेलों के ताजे रेट्स

Clin Bold News
3 Min Read
0il Price

Oil Prices: हाल ही में एक्सचेंज की मजबूत स्थिति के कारण शनिवार को देश के प्रमुख बाजारों में सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (CPO), पामोलीन और बिनौला तेल के दाम में मजबूती देखी गई। जहां एक ओर कुछ तेलों के दाम में सुधार हुआ, वहीं डी-आयल्ड केक (DOC) की कमजोर निर्यात मांग ने सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट की संभावना को जन्म दिया।

खाद्य तेलों के दामों में हुई वृद्धि

सरसों तेल के दाम में सुधार हुआ, क्योंकि सरसों की आवक में कमी आई। सरसों की आवक कल के 1.80 लाख बोरी से घटकर 1.40-1.45 लाख बोरी तक पहुँच गई। इस वजह से सरसों तेल के दाम में वृद्धि हुई, जो कि एक सकारात्मक संकेत है।शिकागो एक्सचेंज के मजबूत बंद होने के कारण सोयाबीन तेल के दाम में सुधार हुआ। हालांकि, डी-आयल्ड केक की कमजोर निर्यात मांग के चलते सोयाबीन तिलहन में गिरावट आई।

पाम और पामोलीन तेल का आयात महंगा होने के कारण, इन तेलों की आपूर्ति में कमी हो सकती है। पामोलीन का आयात करने में 144 रुपये प्रति किलो की लागत आती है, जबकि आयातक इसे 140 रुपये प्रति किलो के थोक भाव में बेच रहे हैं। व्यापारियों ने पहले से इस तेल का आयात किया था और वे इसे 136-137 रुपये प्रति किलो के थोक भाव पर बेच रहे हैं। इसके कारण, आने वाले दिनों में अन्य तेलों के दाम पर भी असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :   Coast Guard Navik Recruitment : नेवी में नौकरी का सुनेहरा मौका, नाविक जीडी भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

पाम-पामोलीन के आयात में कमी के कारण खाद्य तेलों की आपूर्ति में संकट हो सकता है। सोयाबीन तेल के आयात में लगभग 60 दिन का समय लगता है और सूरजमुखी तेल की उत्तर भारत में कम खपत के कारण पाम-पामोलीन की आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए किसी अन्य तेल का विकल्प ढूंढना होगा।

तेल तिलहनों के ताजा भाव

सरसों तिलहन – 6,575-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,250-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,185-2,485 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,275-2,375 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,275-2,400 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,885 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,885 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,300-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,000-4,035 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।

ये भी पढ़ें :   Kyrgyzstan Violence : किर्गिस्तान में भड़कती दंगों की आग में फंसे 3 हजार भारतीय मेडिकल छात्र, जानें मेडिकल छात्रों की आपबीती
Share This Article