Namo Bharat Train: दिल्ली से रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। यह ट्रेन दिल्ली जयपुर हाइवे (NH-48) के साथ संचालित होगी, जो परिवहन क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आएगी। इस परियोजना के तहत गुरुग्राम में एक डिपो भी बनाया जाएगा, जो हाइवे के धारूहेड़ा क्षेत्र में स्थित होगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (NCRTC) द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है। इस परियोजना के तहत करीब 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, और यह ट्रेन प्रोजेक्ट दिल्ली और हरियाणा के कई प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को आसान और तेज़ बना देगा।
झाड़सा चौक पर अस्थायी कास्टिंग यार्ड बनाने के लिए एनसीआरटीसी को 1269 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। सेक्टर-32 एक्सिस के लिए 3270 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। हीरो होंडा चौक पर वेंटिलेशन के लिए 2000 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होगी। सेक्टर-33 में बड़े कास्टिंग यार्ड के निर्माण के लिए करीब 24 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके अलावा दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सेक्टर-18 में स्मेल्टिंग यार्ड तैयार करने के लिए करीब 4.5 एकड़ जमीन की अस्थायी तौर पर जरूरत होगी.
गुरुग्राम में स्थित धारूहेड़ा क्षेत्र में इस ट्रेन का डिपो बनेगा। डिपो निर्माण के लिए NCRTC को 182 एकड़ ज़मीन की आवश्यकता है। जिसमें से 74 एकड़ ज़मीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा प्रदान की जा चुकी है। जबकि 108 एकड़ ज़मीन का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।
नमो भारत ट्रेन के स्टेशन और मार्ग
INA
मुनीरका
एरो सिटी
साइबर सिटी
इफको चौक
राजीव चौक
हीरो होंडा चौक
खेड़की दौला
मानेसर
पचगांव
बिलासपुर चौक
धारूहेड़ा