Haryana Yojana: हरियाणा में महिलों के लिए कल्याणकारी योजना का हुआ सुभारम्भ! अब हर महीने मिलेंगे इतने हजार

Clin Bold News
1 Min Read
Haryana Yojna

Haryana Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के जरिए महिलाओं को खुद पर निर्भर करना है। इस योजना के तहत, 18 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा।

इन महिलाओं को एक वर्ष में ₹7000, दूसरे वर्ष में ₹6000, और तीसरे वर्ष में ₹5000 प्रति माह मानदेय मिलेगा। इसके अतिरिक्त, महिलाओं को ₹2100 का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का ऐलान हरियाणा के पानीपत में किया, जहाँ हजारों महिलाओं की उपस्थिति में इस योजना का उद्घाटन किया गया। अब तक, देश भर में 25,000 से अधिक बीमा सखियाँ तैयार हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि जनधन योजना के माध्यम से देश की महिलाओं के पास अब बैंकों में खाते हैं, जो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गैस सब्सिडी और कोरोना काल के दौरान मिली मदद की बात करते हुए कहा कि अगर जनधन खाते नहीं होते, तो सरकार की यह मदद महिलाओं तक नहीं पहुंच पाती। बीमा सखी योजना महिलाओं को इस दिशा में और अधिक सक्षम बनाएगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana murder : हरियाणा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की रहस्यमयी मौत, टोल प्लाजा के पास मिली लाश
Share This Article