HSSC ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब 10वीं पास करते ही भर्तियों के मैसेज आने लगेंगे, जानें डीटेल में

Clin Bold News
3 Min Read
Hssc

HSSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए एक नई और सरल पहल शुरू की है। अब, HSSC हर भर्ती के लिए सीधे युवाओं को संदेश भेजेगा, जिससे वे समय रहते आवेदन कर सकेंगे। इस नई प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए भर्तियों की जानकारी को अधिक प्रभावी और सुविधाजनक बनाना है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की नई प्रक्रिया:New Process of Haryana Staff Selection Commission

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी युवा, जो सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक है, किसी भी भर्ती से वंचित न रहे। इसके लिए HSSC ने एक नई प्रणाली तैयार की है, जिसमें युवाओं को उनके मोबाइल फोन पर या ई-मेल के माध्यम से भर्तियों की जानकारी सीधे भेजी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन और यूनिक ID:Registration and Unique ID

अब, HSSC की वेबसाइट पर हर युवा 10वीं पास करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। इससे उसे एक यूनिक ID प्राप्त होगी, जो जॉब पाने तक काम आएगी। इस ID के माध्यम से वह अपने शैक्षणिक स्तर के अनुसार होने वाली भर्तियों की जानकारी प्राप्त करेगा।

ये भी पढ़ें :   Uchana murder : जींद के उचाना में महिला ने की अपने ही जेठ का मर्डर, चाकू, ईंटों से किये वार

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:Registration process

जब युवा 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी डिग्री हासिल करता है, तो वह HSSC की वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट कर सकेगा।
उसे अपनी यूनिक ID दी जाएगी, जो उसके शैक्षणिक और व्यक्तिगत डेटा से जुड़ी होगी।

मैसेज और ई-मेल के माध्यम से जानकारी:Information through message and e-mail

जब भी HSSC किसी नए पद के लिए भर्ती निकालेगा, तो वह संबंधित युवा को संदेश या ई-मेल के जरिए सूचित करेगा। युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही भर्ती की जानकारी मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया:Application process

जैसे ही कोई भर्ती निकाली जाएगी, युवा अपनी यूनिक ID से जुड़ी जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकेगा। अगर युवा आगे चलकर कोई नई डिग्री हासिल करता है, तो वह उसे अपनी ID से जोड़ सकेगा, और संबंधित भर्तियों के लिए सूचना प्राप्त कर सकेगा।

HSSC द्वारा की गई इस पहल से युवाओं को फायदे:Benefits to the youth from this initiative taken by HSSC

ये भी पढ़ें :   Aam Budget 2024: लखपति योजना के तहत तीन करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति, बजट में केंद्र सरकार ने की घोषणा

युवाओं को हर भर्ती के लिए अलग-अलग सर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें सीधे संदेश या ई-मेल के माध्यम से भर्ती की जानकारी मिलेगी। रजिस्ट्रेशन और यूनिक ID के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी। युवा अपनी ID से जुड़े शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरणों को अपडेट कर सकते हैं।

HSSC के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी, जिससे उम्मीदवारों को अधिक सटीक और उपयुक्त भर्ती सूचना मिलेगी। आयोग को पहले से पता रहेगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, जिससे वह एग्जाम के लिए सिटिंग प्लान तैयार कर सकेगा।

Share This Article