AC Gais silender blast : हरियाणा के जींद के सफीदों में मंगलवार दोपहर बाद एसी व फ्रीज सर्विस की दुकान में एसी की गैस का सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल सुभाष सैनी चाय की दुकान चलाता है और दुकान में चाय देने के लिए गया था, तभी ब्लास्ट हो गया। घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सफीदों शहर में महात्मा गांधी मार्ग पर श्रीराम सर्विस सेंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय बोलकर कहीं पर चला गया। कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सेंटर पर चाय देने के लिए गया। वह सर्विस सेंटर पर चाय रखकर वापस लौटने लगा तो अचानक ने वहां पर ए.सी. में काम आने वाली गैस का सिलेंडर (AC Gais silender blast) तेज धमाके के साथ फट गया।
सिलेंडर में मौजूद गैस का प्रेशर इतना अधिक था कि सुभाष की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा। बुरी तरह से लहुलुहान सुभाष के पैर की हड्डियां इधर-उधर बिखर गई। तेज ब्लास्ट सुनकर काफी तादाद में आसपास के दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़े। दुकानदार उसे आनन फानन में उठाकर नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सुभाष पिछले 25 साल से महात्मा गांधी रोड पर चाय बेचने का कार्य करता था और इसी काम के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।