{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Ujjwala Yojana : गरीब परिवार की महिलाओं को फिर मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन, फिर शुरू हुई पीएम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रदेश सहित जिले के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पत्र जारी किया है।

 

गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रदेश सहित जिले के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पत्र जारी किया है। इसके तहत देशभर में 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे, जिसमें प्रदेश सहित जिले के अंत्योदय और बीपीएल परिवारों की पात्र महिलाएं को लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट उज्ज्वला कमेटी का गठन जल्द ही किया जाएगा।

योजना को लागू करने के लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को एक पत्र जारी किया गया है और इस योजना के आवेदन व अन्य आवश्यक प्रक्रिया के लिए कमेटी गठन को लेकर आदेश व अन्य जानकारी दी गई है। अब इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। आपको बता दें, वर्ष 2023 में शुरू की गई पीएमयूवाई 2.0 के तहत जिले के अंत्योदय व बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सरकार की ओर से गैस एजेंसियों की मार्फत फ्री गैस सिलेंडर वितरित कराए गए थे।

जिले में 2023 से पहले 12 हजार 438 पात्रों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए थे। पिछले समय से सरकार ने इसे होल्ड कर दिया था और हर घर हर गृहिणी योजना शुरू कर गरीब परिवारों को 500 रुपए के हिसाब से प्रति सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन अब फिर से सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में दुबई सिंगापुर की तरह एक हजार एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, पांच लाख को मिलेगा रोजगार

जिले में बनाई जाएगी उज्जवला कमेटी

जिला स्तर पर योजना की देखरेख के लिए जिला उज्ज्वला समिति बनाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष जिला उपायुक्त होंगे। सदस्य समन्वयक उस तेल कंपनी का अधिकारी होगा जिसे जिला आवंटित है। अन्य सदस्यों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी), अन्य दो तेल कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के सेल्स अधिकारी और कुछ गैर-सरकारी सदस्य शामिल होंगे। समिति का काम आवेदनों की जांच, लंबित मामलों का निपटारा, जागरूकता फैलाना, रिफिल न लेने वाले कनेक्शनों पर कार्रवाई और भौतिक सत्यापन की निगरानी करना होगा।

ये महिलाएं होंगी पात्र

पात्रता उन वयस्क महिलाओं की होगी जो बीपीएल या अंत्योदय परिवार से हों, परिवार के किसी सदस्य के नाम पर से गैस कनेक्शन न हो और परिवार निम्न में से किसी भी अपवर्जन मानदंड में न आए। जैसे परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता हो, कोई इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स भरता हो, 10 हजार से ज्यादा मासिक आय हो, दो पहिया से ज्यादा वाहन हों, 50 हजार से ज्यादा का किसान क्रेडिट कार्ड हो, ढाई एकड़ से ज्यादा सिंचाई वाली जमीन हो या 30 वर्ग मीटर से बड़ा पक्का मकान हो। इसी के साथ अन्य चीजों की भी जांच की जाएगी। इन सभी की जांच अब अनिवार्य भौतिक सत्यापन से होगी। पहले

आवेदन की स्थिति जल्द होगी साफः डीएफएससी

रेवाड़ी डीएफएससी अशोक रावत ने बताया कि हाल ही जारी पत्र के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। रेवाड़ी में समिति का गठन जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सरकार के आदेश के बाद आवेदन को लेकर स्थिति साफ होगी। इसके बाद पात्र और भौतिक सत्यापन के बाद मुफ्त कनेक्शन जारी किए जाएंगे। अभी तक यह योजना होल्ड पर थी और हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर दिए जा रहे थे, लेकिन अब फिर से मुफ्त कनेक्शन का रास्ता खुल गया है।

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में गुरु तेग बहादुर के नाम से 45 एकड़ में बनेगा नया कृषि महाविद्यालय, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा