Train Canceled : हिसार-लुधियाना रूट पर छह ट्रेनें 85 दिन तक रहेंगी रद, 19 स्टेशन के यात्रियों को होगी परेशानी
रेलवे ने दोबारा लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य शुरू किया है। इसके चलते एक दिसंबर से लेकर 23 फरवरी तक हिसार-लुधियाना रूट पर छह ट्रेनों को 85 दिन के लिए रद कर दिया है। इन ट्रेनों के रद होने से इस रेलवे रुट पर आने वाली 19 स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेन रद से संबंधित नोटिस जारी कर दिया है।
उकलाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक हरि भजन लूना ने इन ट्रेनों के रद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे विभाग ने लुधियाना रेल स्टेशन पर काम शुरू होने के चलते यह ट्रेनें रद की हैं। उकलाना बरवाला व जाखल के यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : उत्तर रेलवे ने दिया यात्रियों को राहत, अमृतसर से सहरसा व पटना के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेन
उकलाना की बात करें तो यह ट्रेन लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा का साधन था, क्योंकि इन ट्रेनों के माध्यम से पंजाब की तरफ जाना हो या फिर हिसार मुख्यालय जाना हो, यह लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक था। अब इनके बंद होने से लोगों को अन्य साधनों को इस्तेमाल करना होगा। इसमें समय की बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान भी है।
उकलाना में मुख्य रूप से सुबह 6:05 पर जाने वाली लुधियाना की तरफ की ट्रेन रद हो गई हैं। इसके अलावा चूरू से चलकर सुबह 9:50 पर उकलाना पहुंचने वाली ट्रेन भी रद हो गई है। सायं 4:45 पर उकलाना पहुंचने वाली ट्रेन भी अब नहीं आएगी उधर लुधियाना से चलकर शाम 6:15 पर हिसार की तरफ जाने वाली ट्रेन भी रद है।
इन स्टेशनों के यात्रियों को नहीं मिलेगी ट्रेन
रेलवे विभाग की तरफ से हिसार से लुधियाना रुट पर कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है। जहां पर इन रुट पर 19 स्टेशनों का निर्माण किया गया है। जहां पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते है। इन 85 दिन तक हिसार से लुधियाना, जाखल, संगरुर, धुरी, उकलाना, बरवाला के यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल पाएी।
यह भी पढ़े : हरियाणा में भर्तियों के लिए जारी होगा वार्षिक कैलेंडर, सीईटी का जल्द होगा परिणाम जारी