{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Train Late : पंजाब से हरियाणा होकर जाने वाली ट्रेन होगी लेट, चार के स्टेशन बदले 

हमीरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलॉकिंग और सिग्नल बदलने के चलते 13 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

 

फिरोजपुर डिवीजन के सनाहवाल अमृतसर खंड पर हमीरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलॉकिंग के साथ सिग्नल गियर के प्रतिस्थापन के कारण 13 ट्रेनें अस्थायी रूप से पुनर्निर्धारित, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट रहेंगी। यह ट्रेनें अगले वर्ष 4 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी।

इन ट्रेनों में 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार स्टेशन पर ही 4 जनवरी 2026 को 180 मिनट देरी से चलेगी। वहीं 40 मिनट तक फिरोजपुर डिविजन पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन कुल 220 मिनट देरी से चलेगी। वहीं दूसरी ओर से 22429 दिल्ली से पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 जनवरी 2026 को 30 मिनट फिरोजपुर डिविजन पर ठहरेगी। ट्रेन नंबर 11057 अमृतसर एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 4 जनवरी को 30 मिनट फिरोजपुर डिविजन में ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस अमृतसर से 6 जनवरी को 40 मिनट देरी से चलेगी, इसके बाद बीच रास्ते में यह ट्रेन 30 मिनट का ठहराव करेगी। ट्रेन नंबर 19612 अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस 6 जनवरी को अमृतसर से अजमेर के बीच रास्ते 30 मिनट तक ठहरेगी।

निर्धारित स्टेशनों की जगह दूसरे स्टेशनों से चलेंगी 4 ट्रेनें

अमृतसर कानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 जनवरी को अमृतसर की बजाय जालंधर सिटी, अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर की बजाय जालंधर सिटी, अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शान ए पंजाब एक्सप्रेस अमृतसर की बजाय पखवाड़ा जंक्शन, छेहरटा से लुधियाना ट्रेन छेहरटा की बजाय करतारपुर से चलेगी।

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, इन कर्मचारियों का 8 प्रतिशत डीए बढ़ाया 

निर्धारित स्टेशन से पहले ही रुकेंगी चार ट्रेनें
 

फिरोजपुर डिविजन में कार्य के चलते 4 ट्रेनों को अपने निर्धारित स्टेशन से पहले ही रोका जाएगा। जिसमें ट्रेन नंबर 22445 कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस कानपुर से चलकर पांच जनवरी को जालंधर सिटी स्टेशन पर ही रुकेगी। ट्रेन नंबर 12029 स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस 6 जनवरी को जालंधर सिटी पर ही रुकेगी।

ट्रेन नंबर 12497 शान ए पंजाब एक्सप्रेस 6 जनवरी को नई दिल्ली से चलकर फगवाड़ा जंक्शन पर ही रुकेगी। ट्रेन नंबर 64551 लुधियाना से छेहरटा तक जाते हुए 6 जनवरी को करतारपुर पर ही रुकेगी।

यात्री होंगे परेशान! लंबी दूरी की 56 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 32 ट्रेन तीन माह तक रद्द