Haryana developed City Work : आचार सहिंता हटते ही हरियाणा के इस शहर में करोड़ों रुपये के खर्च से विकास होगा

Parvesh Mailk
3 Min Read
As soon as the code of conduct is lifted, there will be development in this city of Haryana with the expenditure of crores of rupees.

Haryana developed City Work : हरियाणा के कई शहरों में विकाश कार्य निर्माणधीन है, विकाश कार्य में सड़क निर्माण एवं मरम्मत और कॉलनियों में नालें और गलियां आदि तक शामिल है। आचार सहिंता हटते है, हरियाणा के कुछ शहरों में विकास कार्य गति से शुरु होंगे। आज हम इस लेख में हरियाणा के गन्नौर शहर के विकास कार्यों के बारें में बात करेंगे।

 

गन्नौर शहर में कॉलोनियों में सड़क निर्माण कार्य शुरु हुआ
शहर (Haryana developed City Work) की हाल ही में नियमित की गई चार कॉलोनियों में सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया अब शुरु की जाएगी। आचार संहिता लागू होने के कारण इन सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया रोक दी गई थी। बुधवार को नगर पालिका ने सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की हैं। नियमों के मुताबिक और शर्तों को पूरा करने वाली एजेंसी को निविदाएं आवंटित की जाएंगी।

 

इतने करोड़ रुपये की लागत आएगी
पाठकों को बता दें कि, शहर में 7 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नगर-निगम ने आचार संहिता लागू होने से पहले निविदाएं जारी की थीं। जिन कॉलोनियों में लेन का निर्माण किया जाना है, उनमें बसंत विहार एक्सटेंशन, पंचवटी कॉलोनी, हनुमान नगर और फाटक के पार शिव कॉलोनी (Haryana developed City Work) शामिल है। इन कॉलोनियों के लोग विकास कार्यों के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि न तो यहां गलियों का निर्माण किया जा रहा था और न ही पहले से निर्मित गलियों की मरम्मत की जा रही थी। नालियों के अभाव में लोग खाली भूखंडों में दूषित पानी छोड़ रहे हैं। नगरपालिका ने लोगों को राहत देने के लिए फिर से निविदाएं जारी की हैं। निविदाएं आवंटित करने और विकास कार्य शुरु करने से लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Neelam Ghaso : संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार नीलम के समर्थन में किया जाएगा प्रदर्शन, UAPA हटाने, रिहाई की मांग

 

ज्यादात्तर राशि लागत हनुमान नगर में लगेगी
गन्नौर नगरपालिका अभियंता सहायक जयदेव शर्मा के मुताबिक, ज्यादात्तर राशि हनुमान नगर में खर्च की जाएगी, नगरपालिका द्वारा चार कॉलोनियों के लिए भिन्न-भिन्न निविदाएं लगाई गई हैं। इसके जरिये ज्यादात्तर राशि हनुमान नगर खर्च की जाएगी। हनुमान नगर की सड़कों और नालियों के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ 10 लाख 92 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त पंचवटी कॉलोनी में 2 करोड़ 10 लाख 44 हजार रुपये, बंसत विहार एक्सढेंशन में 1 करोड़ 26 लाख 54 हजार रुपये और शिव गार्डन कॉलोनी में 1 करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

नगरपालिका ने क्षेत्र की चार कॉलोनियों में गली निर्माण (Haryana developed City Work) के लिए टेंडर लगाए थे, मगर किसी भी एजेंसी ने टेंडर के लिए आवेदन नहीं किया। इसके बाद आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया रुक गई थी। अब फिर से टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर अलॉट होते ही गलियों का निर्माण काम शुरु करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Jind news : जींद में शादी में आए कन्यादान का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीन युवक हुआ फरार
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।