Bank Holidays News : अगले माह जून में 12 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही अपना आवश्यक कार्य निपटाएं 

Parvesh Mailk
3 Min Read
Banks will remain closed for 12 days next month in June, complete your necessary work soon.

Bank Holidays News : अगले माह में बैंकाें की छूट्टी की सूची जारी हो चुकी है। इसके चलते बैंक कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिल जाएगी। इस दौरान जून माह में बैंक 12 दिन तक बंद रहेंगे, जिसमें इस माह रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक कार्य है, तो उसे इस महीने के शुरुआत में ही जल्द निपटा ले। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

 

 जून में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 9 जून को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 जून को पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा।
  • 14 जून को इस दिन पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जून को उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक वाईएमए दिवस के लिए बंद रहेंगे और ओडिशा में बैंक राजा संक्रांति के लिए बंद रहेंगे।
  • 17 जून को बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जून को वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें :   Viral News : "सोनम गुप्ता बेवफा है" और "राहुल बेवफा" के बाद  वायरल हो रहा है अब दस के नोट पर लिखा एक और लव लेटर

 

सप्ताहांत बैंक की छुट्टियां

  • 8 जून को पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक (Bank Holidays News) बंद रहेंगे।
  • 22 जून को पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 2, 9, 16, 23 और 30 जून को पूरे भारत में रविवार को बैंकों की अवकाश रहेंगे।

 

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ जारी रहेंगी
बैंकों की बंदी के बावजूद भी ऑनलाइन बैंकिंग (Bank Holidays News) सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को तत्काल आवश्यकताओं के लिए बैंक वेबसाइटों, मोबाइल ऐप या एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति मिलेगी। जबकि, ग्राहकों से आग्रह किया जाता है कि, वे गैर-कार्यशील तिथियों को ध्यान में रखते हुए, सावधानीपूर्वक बैंक शाखाओं में जाने की योजना बनाएं।

 

बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) राज्य सरकारों के साथ समन्वय में राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों, सांस्कृतिक या धार्मिक अनुष्ठानों और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैंक अवकाश कैलेंडर निर्धारित करता है।
  • वर्ष के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी सूची आरबीआई (Bank Holidays News) द्वारा आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित की जाती है, जिससे वित्तीय संस्थानों में पारदर्शिता और समन्वय सुनिश्चित होता है।
  • आरबीआई के मुताबिक देश में तीन प्रकार की बैंक छुट्टियां हैं, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट छुट्टियां, और बैंकों के खाते बंद करना।
  • विशेष रूप से, देश में क्षेत्रीय बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें :   Jind Railway underpass : जींद शहर में साढ़े 6 करोड़ रुपये से बनेंगे दो रेलवे अंडरपास, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।