Haryana CM Farmer & Labour Life Scheme : हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना से उम्र सीमा समाप्त

Parvesh Mailk
4 Min Read
Big gift of Haryana Government, age limit removed from Chief Minister Farmers and Agricultural Laborers Life Security Scheme

Haryana CM Farmer & Labour Life Scheme : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना में उम्र सीमा को समाप्त करने का बड़ा फैसला लिया है। अब 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों को भी योजना के जरिए फायदा मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों, खेतीहर मजदूरों, मार्केट यार्ड में काम करने वाले मजदूरों को कृषि मशीनरी पर कार्य करने के दौरान मृत्यु या अंगहानि होने पर 37,500 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

 

अटल कैंटिन में किसान एवं मजदूर को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा

सीएम नायब सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को चंडीगढ़ में हुई कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी विभाग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे। सीएम ने बिंदुवार सभी परियोजनाओं (Haryana CM Farmer & Labour Life Scheme) की समीक्षा करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। नायब सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, सभी परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा किया जाए। किसी भी लेवल पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आने वाली 15 जुलाई से कालका में सेब मंडी में भी काम शुरू किया जाए।

ये भी पढ़ें :   CM Rural Housing Scheme 2024 : हरियाणा सरकार दे रही एक लाख तक की वित्तीय सहायता 

बैठक में बताया गया कि, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रदेश की 40 मंडियों में अटल मजदूर कैंटीन (Haryana CM Farmer & Labour Life Scheme) चलाई जा रही है। इन कैंटीनों में कोई भी नागरिक खासकर किसान व मजदूर मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन कर सकते हैं। पहले यह कैंटीन सीजन के मुताबिक चलाई जाती थी, लेकिन पिछले 4 महिने से अब यह कैंटीन वर्षभर के लिए चलाई जा रही हैं।

 

प्रदेश में हरियाणा गति शक्ति बनाया जाएगा

सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, कई परियोजनाएं (Haryana CM Farmer & Labour Life Scheme) जमीन की उपलब्धता न होने या अन्य विभाग से मंजूरी न मिलने के कारण देरी से क्रियान्वित होती है। ऐसे सभी मामलों के समाधान के लिए पीएम गति शक्ति की तर्ज पर प्रदेश में भी हरियाणा गति शक्ति बनाया जाए। सभी विभागों को इस एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाए ताकि ऐसी जो भी परियोजनाएं हों, जहां एक से ज्यादा विभाग शामिल हों, वे अपने मामलों का त्वरित समाधान करें। साथ ही, जिला उपायुक्त स्तर के मुद्दों को भी हरियाणा गति शक्ति में सुना जाएगा और उनका समाधान निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : किसानों के लिए अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून को हरियाणा सरकार ने हटाया

 

मंडी बोर्ड की टूटी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड बैठक में सूचना दी गई कि, प्रदेश में खेतों को जाने वाले 5 करम के अधिकतर रास्तों को पक्का किया जा चुका है। जहां 5 करम के रास्तों की चौड़ाई बीच-बीच में कम है, ऐसे लगभग 490 कि.मी लंबाई के रास्ते शेष हैं, जिन्हें पक्का किया जाना है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि, एक प्रोजेक्ट बनाकर ऐसे बचे हुए सभी 5 करम के रास्तों को पक्का किया जाए। इसके अलावा, मंडी बोर्ड की जो भी सड़कें खराब हैं, उनकी विशेष मरम्मत कराई जाए। 10 दिनों में समुचित प्लानिंग करके टेंडर प्रक्रिया को पूरी की जाए।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।