HKRN New Selection Process 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब बड़े स्तर पर नौकरियां निकलने वाली है। अब तक जिन लोगों ने अभी तक हरियाणा कौशल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि पदों पर भर्ती निकलेगी और उन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। दरअसल, लोकसभा चुनावों के चलते लंबे समय से आचार संहिता लागू हो गई थी जिसके चलते काफी भर्तियां बीच में ही लटक गई थी वहीं अब आचार संहिता हटने के बाद बड़े स्तर पर नियुक्तियों की तैयारियां की जा रही है।
हरियाणा कौशल रोजगार का नया रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें
- हरियाणा कौशल के लिए सिर्फ CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं
- मगर अब ऐसा नहीं है कोई भी आवेदन कर सकता है और चयन स्कोर के आधार पर होता है।
- यदि आपकी फैमिली आईडी में आय 80000 या 100000 है तो आपको आय के 40 अंक मिलेंगे।
- यदि आय 1 लाख से 3 लाख है तो आपको 30 अंक मिलेंगे।
- यदि आय 3 लाख से 5 लाख है तो आपको 20 अंक मिलेंगे।
- यदि आपकी आय 5 लाख से ज्यादा है तो 10 अंक मिलेंगे।
कौशल रोजगार निगम में ऐसे होता है सिलेक्शन ?
- उम्र के लिए 10 अंक मिलेंगे।
- अतिरिक्त कौशल योग्यता 05 (आईटीआई करने वालों को ही मिलेगी)
- अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
- सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 (माता या पिता या दोनों की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हुई हो)
- सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए अंक 10
- ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
- यदि देश की सरकार में काम का अनुभव है तो 10 (प्रति वर्ष 1 अंक और अधिकतम अंक 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे)