Kisan Credit Card Scheme : किसानों के लिए बनेंगा क्रेडिट कार्ड, मिलेंगी सरकारी सुविधाओं का लाभ

Parvesh Mailk
4 Min Read
Credit card will be made for farmers, they will get benefit of government facilities

Kisan Credit Card Scheme : केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं भी शुरू की गई है। जिनमें कुछ योजनाओं में दस्तावेजों की काफी जरुरत पड़ती हैं। लेकिन इन दस्तावेजों से छुटकारा पाने के लिए भारतीय केंद्र सरकार किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाने जा रही हैं। इस क्रेडिट कार्ड के आधार पर हर किसान को काफी आसानी से लोन मिल जाएगा और सरकार के द्वारा शुरू की गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाएगा ?

  • केंद्र सरकार के द्वारा अब हर गांव और हर शहर के किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card Scheme) बनाया जाएगा।
  • क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले किसानों से आधार कार्ड का नंबर , खेत का रकबा, खसरा नंबर और किसान से संबंधित सभी सूचनाओं को दर्ज किया जाएगा।
  • किसान की सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात दस्तावेजों कि वेरिफिकेशन भी की जाएगी और उसके बाद किसान के लिए एक स्पेशल नंबर जारी किया जाएगा।
  • इस नंबर का उपयोग करके किसानों के बारे में सभी सूचनाएं प्राप्त की जाएगी और उसके बाद किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें :   Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, किराये में हुई कटौती, जानिए

 

उत्तर प्रदेश के किसानों को मिल रहा है लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को लगातार विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

  • किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने से किसानों को लोन लेने में काफी आसानी हो जाएगी। क्योंकि सभी दस्तावेज किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से चेक किए जा सकते हैं।
  • बहुत बार ऐसा होता था कि किसानों को लोन लेने के लिए या फिर किसी अन्य योजना का लाभ लेने के लिए काफी दस्तावेज की जरुरत पड़ती थी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
  • क्योंकि बार-बार योजना का लाभ लेने के लिए बार-बार अलग-अलग विभाग में दस्तावेज चेक करने के लिए प्रक्रिया नहीं होगी।
  • जिससे किसानों का समय भी बचेगा। सिर्फ़ किसान क्रेडिट कार्ड चेक करके किसानों की रजिस्ट्री वा अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़ें :   Health Insurance : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

31 जुलाई तक लगेंगे हर गांव में शिविर

जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि हर गांव में शिविर लगाएंगें जाएंगेः

  • उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई 2024 तक हर गांव में सरकार के द्वारा शिविर लगाए जाएंगे।
  • इन शिविर के माध्यम से किसान का नाम ,पिता का नाम ,किसान की खेती से संबंधित जानकारी और किसान की रजिस्ट्री संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इसके बाद किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड  बनाए जाएंगे। हर साल किसानो की जो खेती होती है, उस बारे में भी यहां पर जानकारी मिल जाएगी।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से लाखों किसानों को लाभ होगा।
  • वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेंगे और आसानी से उन्हें लोन भी मिल जाएगा।
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।