Haryana news : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हलके की आठ गौशालाओं को 83 लाख 63 हजार 250 रुपये की सौगता दी हैं। शनिवार को उचाना में उसने चैक बांटे। बाबा दलीपगिरी गौशाला बड़ौदा को 1163250, बाबा फुल्लू साध नंदीशाला उचाना खुर्द को 2613750, बाबा दूधाधारी हरिगिरी गौशाला उचाना 129750, अलेवा गौशाला को 520500, श्री गौशाला बाबा फुल्लू साध उचाना खुर्द 1992750, नंदीशाला सेवा समिति उचाना मंडी को 250500, जय बाबा मंशानाथ गौशाला छातर को 773500, श्री कृष्णा गौशाला नगूरां को 919500 रुपए के चैक दिए गए। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया। विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्याय डिप्टी सीएम द्वारा किए गए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गौ सेवा आयोग को गौशालाओं के लिए 400 करोड़ रुपए दिए गए है। गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। गौशालाओं को (Haryana news) आधुनिक बनाने को लेकर सरकार निरंतर प्रत्यनशील है। दानी सज्जनों को चाहिए कि वो गौशालाओं में जितनी हो सकें मदद करें। गौशाला कमेटी को भी चाहिए कि वो अपने स्तर पर गौशाला के उत्पाद बनाए ताकि गौशाला की खुद की इंकम हो वो आत्मनिर्भर बन सकें।
जितना हो सकता है वो उतनी मदद गौशालाओं में करते है। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, जोरा सिंह डूमरखां, शमेशर नगूरां, दिनेश चेयरमैन, वीरेंद्र कौशिक, पप्पू नगूरां, महीपाल बधाना, कृष्ण प्रधान, पुरूषोत्तम शमर, जगरूप, मनी, साब, संजय, शील, अनुराग खटकड़, कपिल खरकभूरा, अश्र्वनी सुदकैन, भलेराम श्योकंद, कर्ण सिंह दरोली, अनिल शमर, गंगादत्त पांचाल, सुरेश नंबरदार, सूरजमल पहलवान, सुरेंद्र, महेंद्र खेड़ा, धोला, महेंद्र खापड़, रामनिवास करसिंधु, मुकेश, गोपी डूमरखा, राजेंद्र पांचाल मौजूद रही।
छातर सरपंच ने छोड़ा बीरेंद्र सिंह का साथ
छातर गांव के सरपंच ओमप्रकाश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का साथ छोड़ते हुए जेजेपी का दामन थमा। यहां पर डिप्टी सीएम ने पार्टी का फटका पहना कर उनको पार्टी में शामिल करवाते हुए कहा कि पार्टी में उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा। जेजेपी एक परिवार है हर कार्यकतर उस परिवार का सदस्य है।
उचाना खुर्द, छातर में लगी विकास की झड़ी
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना खुर्द, छातर गांव में विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। विकास के कामों की (Haryana news) झड़ी यहां पर लगी हुई है जो निरंतर भविष्य में जारी रहेगी। गौशाला में सोलर ऊजर लाइट पर 25 लाख, खेतों के रास्तों को पक्का करने पर 100 लाख, अंबेडकर भवन निमरण को लेकर 5 लाख रुपए खर्च होंगे, उचाना से सुरबरा हैड तक सड़क निमरण 100 लाख रुपए खर्च कर पूरा हो चुका है।
गौशाला में कैटेल शैड रास्ते, तालाब सहित अन्य पर 120 लाख रुपए खर्च हो चुके है कुछ काम बाकी है, युवाओं को रोजगार के अवसर (Haryana news) पैदा हो इसके लिए हांेडा ट्रेनिंग सेंटर आईटीआई में चल रहा है, एमडीएच कंपनी के माध्यम से गौशाला में 33 लाख 50 हजार रुपए की राशि आ चुकी है। पीडब्ल्यूडी रोड दरोली-उचाना खुर्द से ओमी पुत्र बदन सिंह के खेत तक, धमर के खेत से कृष्ण बच्ची के खेत तक, सोलर प्लांट का उद्घाटन डिप्टी सीएम ने किया।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा छातर-मांडी रोड से ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन संजय के खेत तक, थुआ-छातर रोड से ईश्र्वर पुत्र कलीराम के खेत तक, लोधर-छातर रोड से सुशील पुत्र मेवा सिंह के खेत तक पक्के रास्तों का (Haryana news) उद्घाटन एवं जय बाबा मंशानाथ गौशाला जनसभा स्थल को पक्का कराने के लिए शिलान्यास किया।
छातर के बधाना रोड तालाब के सौंदर्यीकरण 71 लाख रुपए खर्च होंगे, 160 लाख रुपए खर्च करके कम्यूनिटी सेंटर का निमरण, छातर गांव में बनने वाले सरकारी कॉलेज की बिलि्डंग सहित अन्य कामों पर 424 लाख खर्च के लिए मंजूरी, गांव में एसटीपी सीवरेज पर 36 लाख रुपए खर्च होंगे जिसकी टेंडर मंजूरी मिलने की प्रकि्रया अंतिम चरण में, गांव में विभिन्न कार्यो पर 100 लाख रुपए वैगी से खर्च हुए, गौशाला में कैटेल शैड 100 लाख रुपए खर्च होंगे जिनका कुछ कार्य बाकी है, 200 लाख से खेतों को जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाया गया, एमडीएच कंपनी के माध्यम से गौशाला को 16.50 लाख रुपए मिले, डिप्टी सीएम द्वार गौशाला के लिए 21 लाख रूपए मंजूर किए जा चुके है।