Haryana Election News : कल देश की सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी को चलते है, हरियाणा सरकार ने 4 जून को ड्राई-डे लागू कर दिया है। इसी दिन प्रदेश के सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। कैथल जिलाधीश एवं डीसी प्रशांत पंवार द्वारा छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 4 जून को मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला में शराब की दुकानें बंद रखने बारे आदेश जारी किए जा चुके हैं।
पाठकों को बता दें कि, जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि 4 जून को मतगणना के मौके पर ड्राई डे तय किया गया है। यह शुष्क अवधि चुनाव (Haryana Election News) परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। जिलाधीश ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की धारा 54 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) कैथल को उपरोक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।