Faridabad-Noida-Ghaziabad Expressway: 3 बड़े शहरों को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी, 900 करोड़ के खर्चे में बनेगा, DPR तैयार

Clin Bold News
2 Min Read
aridabad-Noida-Ghaziabad

Faridabad-Noida-Ghaziabad Expressway: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने ही वाला है, जिससे इन तीन प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को सुगम बनाने में मदद मिलेगी। यह परियोजना न केवल यातायात की समस्या को हल करेगी, बल्कि इसके निर्माण से क्षेत्रीय विकास में भी तेजी आएगी।

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (FNG) की योजना 2019 में बनाई गई थी। हालांकि, इसके निर्माण के लिए आवश्यक एजेंसी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) की प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है। इसके बावजूद, अधिकारियों के अनुसार यह एक्सप्रेसवे इन तीन शहरों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। यह एक्सप्रेसवे 99 किलोमीटर लंबा होगा और फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बीच की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। परियोजना के तहत सड़क निर्माण, भूमि अधिग्रहण और पुल निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।

परियोजना की डीटेल
इस परियोजना का निर्माण फरीदाबाद से शुरू होगा, जो ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 से होते हुए खेड़ी गांव और लालपुर गांव से जाएगा। इसके बाद यह यमुना बैंक तक पहुंचेगा। इस मार्ग में 600 मीटर लंबा एक पुल भी बनाए जाने की योजना है, जो यमुना के दोनों किनारों को जोड़ने का कार्य करेगा। इस पुल का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह एक्सप्रेसवे नोएडा के मंगरोली गांव से जुड़ेगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना और भी सरल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :   JJP Kabaddi World cup news : जननायक जनता पार्टी करवाएगी वर्ल्ड कप, छह देशों की टीम लेगी भाग

परियोजना की निर्माण प्रक्रिया
इस परियोजना का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD), फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा। हालांकि, परियोजना के लिए अंतिम एजेंसी का चयन अभी बाकी है, लेकिन हाल ही में PWD द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस DPR को तैयार करने में 2-3 महीने का समय लग सकता है।

Share This Article