Greenfield Expressway: दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में नववर्ष के बाद सफर हो जाएगा आसान, बन रहा है नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Clin Bold News
2 Min Read
Greenfield Exspressway

Greenfield Expressway: नोएडा में चल रहे बड़े निर्माण कार्यों में से एक है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से लेकर नोएडा के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों को सुविधा होगी, खासकर नोएडा एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से शुरू होकर नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगा। यह एक्सप्रेसवे लगभग 31 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें से 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में और बाकी उत्तर प्रदेश में है। एक्सप्रेसवे के निर्माण का मुख्य उद्देश्य दिल्ली, फरीदाबाद, और नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाना और नोएडा एयरपोर्ट तक जल्दी पहुंच बनाना है।

लगभग 50% काम पूरा

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। फिलहाल, सेक्टर-65 में इंटरचेंज बनाने के लिए पिलर खड़े किए जा चुके हैं, और जहां पिलर का काम पूरा हो चुका है, वहां गर्डर पर स्लैब रखकर दीवार बनाई जा रही है। इस कार्य को लगभग 50% पूरा कर लिया गया है और अगले छह महीनों में इंटरचेंज का कार्य पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :   lighting vilage : गांवों की फिरणियां होगी जगमग, लाइट लगाने के लिए लगाएं टेंडर

क्या क्या होंगे इससे लाभ?

बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी 20 मिनट में तय की जा सकेगी, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने से यात्रा का समय घटेगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार को पंख लग जाएंगे।

2025 में यात्रा हो जाएगी फर्राटेदार

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह के मुताबिक, ग्रैप चार की पाबंदियां हटने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक बार यह एक्सप्रेसवे पूरा हो जाएगा, तो यह नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा फर्राटेदार हो जाएगी।

Share This Article