HSGPC election : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की घोषणा, छह को होगा मतदान, शाम को आएंगे नतीजे

Parvesh Mailk
1 Min Read
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की घोषणा छह को होगा मतदान शाम को आएंगे नतीजे

HSGPC election : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है। HSGPC election छह मार्च को होंगे। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने सभी 40 वार्डों में संचालित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10 फरवरी से 16 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे।

17 फरवरी को नामांकन की छंटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किसी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया जाता है तो वह 19 फरवरी तक उपायुक्त को प्रार्थना पत्र दे सकता है। इस बारे में उपायुक्त 20 फरवरी को अपना निर्णय देंगे। उसी दिन 20 फरवरी को ही वैध नामांकनों की सूची लगा दी जाएगी।

अगले दिन 21 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 23 फरवरी को पोलिंग स्टेशनों की सूची बोर्ड पर चिपका दी जाएगी। चुनाव आयुक्त के अनुसार अगर आवश्यकता पड़ी तो छह मार्च 2024 को मतदान करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Jind protest : जींद जिले को NCR से बाहर करने, युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर हुआ बड़ा प्रदर्शन

मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी उसी दिन परिणाम घोषित करेगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।