Haryana SKS meeting Jind : गांवों में जाकर भाजपा -जजपा के विरोध में जनता को करेंगे लामबद्ध, हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला

Clin Bold News
3 Min Read
Haryana SKS meeting Jind: Will go to villages and mobilize people against BJP-JJP, decision of Haryana United Kisan Morcha

Haryana SKS meeting Jind : जींद : अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला में हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने किसानों, मजदूरों व अन्य तबकों से लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजपा को वोट की चोट से दंडित करने का आह्वान किया। साथ ही इन पार्टियों के उम्मीदवारों का विरोध शांतिपूर्ण और जनतांत्रिक तरीके से करते हुए किसी तरह के उकसावे से बचने की हिदायत दी।

 

सम्मेलन की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा  (SKS meeting Jind) के घटक संगठनों के प्रतिनिधि बलबीर सिंह, कवरजीत सिंह, बारू राम, जिया लाल, राजीव मलिक, कैप्टन रणधीर चहल, सतीश आजाद, ईश्वर राठी, गुरदीप सिंह, मांगेराम, दिलबाग मोर, अजीत बाडी ने संयुक्त तौर पर की। सभी संगठनों के पदाधिकारियों के अध्यक्ष मंडल के अंतर्गत चले सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान की गई ज्यादती और विश्वासघात के लिए अब चुनावों में हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। सम्मेलन की शुरुआत में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 14 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली में हुई किसान मजदूर महापंचायत में भाजपा को दंडित करने के निर्णय को हरियाणा में सफलता से लागू करने की दिशा में रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : हरियाणा का ये जिला पेपर लीक करने, नकल करवाने में सबसे आगे, वीवी यादव ने जारी किए आंकड़े

 

 

किसान नेता इंद्रजीत सिंह, रतन मान, सुरेश कोथ, फूल सिंह श्योकंद ने भाजपा सरकार को आज तक की सबसे ज्यादा किसान व जनविरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा एक बार फिर जनता को धर्म और जाति के नाम पर जहर फैलाने व भावनाएं भड़काने के आपराधिक क्रियाकलाप कर रही है। इनके नफरत फैलाकर वोट हथियाने के मनसूबों को विफल करना होगा। किसान नेताओं ने कहा कि सहकारी समितियों में दोबारा से ब्याज लगाने का जो प्रयास हरियाणा सरकार (Haryana SKS meeting Jind) कर रही है, उसका प्रदेश भर में संयुक्त मोर्चा विरोध करेगा। मोर्चा ने किसानों से अपील की है कि सरकार के इस निर्णय का हर स्तर पर विरोध करें। मोर्चा ने जल्द से जल्द मंडियों व खरीद केंद्रों गेहूं का उठान करने और किसानों को उनकी फसल की जल्द भुगतान की मांग की है।

 

 

मोर्चा ने नीलम आजाद समेत अन्य गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग भी की है। यह तय किया गया कि हर जिला, तहसील, ब्लाक और गांव के स्तर पर परस्पर तालमेल करके अन्य संगठनों  (Haryana SKS meeting Jind) से एकता बनाते हुए भाजपा व जजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए जुटकर लोगों के बीच जाएंगे। सम्मेलन को इंद्रजीत सिंह, रतनमान, सुरेश कौथ, जोगेंद्र नैन, रणबीर मलिक, मनदीप नथवान, आजाद पालवा, कुलदीप पुनिया, विकास सीसर, रामफल दहिया, ईश्वर सिंह दहिया, मास्टर सतीश कुमार, डा. सुखदेव जम्मू, बाबा गुरदीप सिंह, कपूर सिंह, सुमित लाठर, सतबीर पूनिया, सिक्किम श्योकंद ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें :   Winter crops news : प्रदेश में गेहूं की फसल की गिरदावरी पर संकट के बाद, किसान चिंतित, 2 फरवरी से शुरू होनी है गिरदावरी

 


ये खबर भी पढ़ें :⇓

Jind news ; सभी लोकसभा क्षेत्रों और करनाल उपचुनाव में CM के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बेरोजगार युवा, निर्दलीय भरेंगे नामांकन

Share This Article