compensation for bad crops jind : फसल खराबे की गिरदावरी कर फाइनल रिपोर्ट भेजी मुख्यालय, एक लाख 59 हजार 405 एकड़ में गेहूं की फसल खराब होने की दी थी शिकायत
May 7, 2024, 15:10 IST

जानिए किस माह तक आ सकता है किसानों का (compensation for bad crops jind) मुआवजा
compensation for bad crops jind : जींद। जिले में मार्च माह में हुई ओलावृष्टि और वर्षा के बाद गेहूं की फसल खराबे की गिरदावरी के बाद फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। इस माह के अंत तक या अगले माह किसानों को फसल खराबे का मुआवजा मिलने की उम्मीद है। मुआवजा सीधे किसानों के खाते में आएगा। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों ने एक लाख 59 हजार 405 एकड़ में गेहूं की फसल खराब होने की शिकायत दी थी। बता दें कि मार्च माह की शुरुआत में जिले में तेज वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई थी। इसके कारण गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ था। नरवाना और उचाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। इसके बाद किसान कृषि विभाग और डीसी कार्यालय पहुंचने लगे और फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी की मांग करने लगे। किसानों की मांग पर जिला राजस्व विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया। 14 मार्च तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों ने अपनी फसल खराब (compensation for bad crops jind) होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिले भर में एक लाख 59 हजार 405 एकड़ में फसल खराब होने की शिकायत किसानों द्वारा दी गई, जिसके बाद विभाग ने वेरिफिकेशन का काम शुरू किया। राजस्व विभाग के पटवारियों ने खेतों में मौके पर जाकर गिरदावरी करते हुए फसल खराबे का आकलन किया और इसकी रिपोर्ट तैयार की। पटवारियों द्वारा तैयार की गई फसल (compensation for bad crops jind) खराबे की रिपोर्ट के बाद कानूनगो, संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, जिला राजस्व अधिकारी, जिला उपायुक्त और कमिशनर द्वारा सत्यापित किया गया। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई। सात ब्लाकों के 297 गांवों के 29624 किसानों की 160405 एकड़ जमीन है (compensation for bad crops jind) पंजीकृत ब्लाक का नाम -कुल गांव -कुल किसान -जमीन पंजीकृत एकड़ में अलेवा -28 -2631 -17929 जींद -67 -3292 -17555 जुलाना -26 -98 -539 नरवाना -59 -6266 -34588 पिल्लूखेड़ा -26 -291 -1716 सफीदों -44 -537 -4145 उचाना -47 -16685 -83929 कुल -297 -29624 -160405