Movie prime

Khattu-Shyam To Haryana Train : हरियाणा से खाटूश्याम के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, यहां देखें टाइम- टेबल का शेड्यूल

 
Khattu-Shyam To Haryana Train : हरियाणा से खाटूश्याम के लिए 2 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, यहां देखें टाइम- टेबल का शेड्यूल
Khattu-Shyam To Haryana Train : हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। छुट्टियों में ज्यादात्तर भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेवाड़ी से खाटूश्याम के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस ट्रेन के संचालन को लेकर शेड्यूल की सूचनाएं शेयर की है।

ये रेल का टाईम-टेबल रहेगा शेड्यूल

भारतीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क कैप्टन शशि किरण के मुताबिक,  ट्रेन नंबर 09637, रेवाडी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 2 जुलाई, 6 जुलाई, 7 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई, 17 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई व 31 जुलाई को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन (Khattu-Shayam To Haryana Train) नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 6 जुलाई, 7 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई, 17 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई व 31 जुलाई को (11 ट्रिप) रींगस से 3.00 बजे रवाना होकर 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

पाठकों को बता दें कि, मध्य रास्ते यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।

टनकपुर- दौराई- टनकपुर त्रि- साप्ताहिक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

कैप्टन शशि करण ने बताया कि, भारतीय रेलवे (Khattu-Shayam To Haryana Train) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए टनकपुर- दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि- साप्ताहिक व लालकुआं- राजकोट- लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

ये रहेगा ट्रेन टाईम टेबल का शेड्यूल

पाठकों को बता दें कि, ट्रेन नंबर 05097/ 05098, टनकपुर- दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 05097, टनकपुर- दौराई (अजमेर) त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 जुलाई से 27 सितंबर तक (39 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 05098, दौराई (अजमेर)- टनकपुर त्रि साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 2 जुलाई से 28 सितंबर तक (39 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

मध्य रास्ते रास्ते यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं, चन्दौसी, मुरादाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा व किशनगढ़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 1 सेकंड AC, 3 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।