Movie prime

हजारों यात्रियों का सफर होगा आसान! सोनीपत से इस जिले तक सीधी बस सेवा का हुआ सुभारम्भ

 
हजारों यात्रियों का सफर होगा आसान! सोनीपत से इस जिले तक सीधी बस सेवा का हुआ सुभारम्भ
Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से सोनीपत से नारनौल के बीच सीधी बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। इससे पहले यात्रियों को नारनौल जाने के लिए कई बार बसें बदलनी पड़ती थीं, लेकिन अब वे सीधे सोनीपत से नारनौल तक का सफर कर सकेंगे। यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, और इससे उन्हें यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी। रोजाना सुबह 9:30 बजे सोनीपत से नारनौल के लिए बस रवाना होगी। सोनीपत से नारनौल के बीच बस वाया झज्जर होकर जाएगी। पहले भी इस रूट पर बस सेवा थी, लेकिन यात्री कम होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब यात्रियों की मांग पर इसे फिर से शुरू किया गया है। अब तक यात्रियों को नारनौल जाने के लिए सोनीपत से झज्जर या भिवानी होते हुए यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन सीधी बस सेवा शुरू होने से यह समस्या हल हो जाएगी। इस नई सेवा से यात्रियों को बार-बार बसें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और उनका समय भी बच सकेगा। यह सीधी बस सेवा अभी एक बस के साथ शुरू की गई है। यदि यात्रियों की संख्या में इज़ाफा होता है, तो परिवहन विभाग इस रूट पर और बसें भी संचालित करेगा। इस कदम से सोनीपत और नारनौल के बीच यातायात की समस्या कम होने की संभावना है। सोनीपत रोडवेज डिपो के एक अधिकारी, कर्मबीर ने बताया कि यात्रियों की लगातार मांग के बाद यह सेवा फिर से शुरू की गई है। उन्होंने कहा, "सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी।"