Top news of the day : बजट में मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम, ज्ञानवापी तहखाने का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला आज

Parvesh Mailk
2 Min Read
Top news of the day

Top news of the day :

1 चंपई सोरेन समेत JMM और गठबंधन समर्थक विधायक रांची में ही रूके; खराब मौसम में हैदराबाद की उड़ान रद्द

2 आज CM पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता, 10 दिनों में फ्लोर टेस्ट

3 हेमंत सोरेन की याचिका पर आज विशेष पीठ करेगी सुनवाई, जमीन घोटाले में गिरफ्तारी को दी है चुनौती।

4 इस बार कोई नई योजना की घोषणा नहीं, लेकिन सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

5 न इनकम टैक्स में राहत, न फसलों की MSP बढ़ी, मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम, रूफटॉप सोलर से 300 यूनिट तक फ्री बिजली

6 ‘जनता की मेहनत की कमाई लूटकर…’ पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद केंद्र पर भड़के राहुल गांधी।

7 ‘हर घर में एक अच्छी नौकरी, तभी कम होंगी दो भारत की दूरियां’, JLF में बोले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

8 कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी को ‘श्री कल्कि धाम’ का दिया न्योता, प्रधानमंत्री बोले- सौभाग्य की बात

ये भी पढ़ें :   Weather news : होली से पहले इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, तुफान के साथ ओले गिरने की भी आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

9 ज्ञानवापी में व्यास तहखाने के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, कोर्ट के आदेश के बाद तीस साल बाद शुरू हुई पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

10 सांसद डीके सुरेश का अनोखा बयान, बोले- दक्षिण भारत को अलग देश बनाएं, बजट पर कहा- जो पैसा दक्षिण तक पहुंचना चाहिए, वह उत्तर भारत में बंट रहा।

11 कांग्रेस सांसद की दक्षिण भारत के लिए ‘अलग देश’ वाले बयान पर सफाई, खुद को बताया प्राउड इंडियन

12 रामलला हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड, 11 दिनों में दर्शन को पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु; दान में मिले अभी तक 11 करोड़ से उपर

13 IND-ENG दूसरा टेस्ट आज से, पाटीदार या सरफराज कर सकते हैं डेब्यू, जडेजा की जगह कुलदीप खेलेंगे; सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड

14 भीगा-भीगा मौसम; दिल्ली-NCR में अभी और होगी बारिश, हवा से बढ़ेगी ठिठुरन

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।