Bajaj finserv Gold Loan : अचानक पड़ जाए पैसों की जरूरत तो मिनटों में बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन की ले सकते हैं सहायता

Parvesh Mailk
6 Min Read
झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी युवतियां जांच में पुलिस रह गई हैरान 12

Bajaj finserv Gold Loan : जब अचानक पैसों की ज़रूरत होती है, तो तुरंत पैसों का इंतजाम करना बेहद मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे हालातों में, बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन एक विश्वसनीय विकल्प के तौर पर नज़र आता है।

 

इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है और आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं, वो भी कम ब्याज़ दरों पर. अब चाहे मेडिकल के अनचाहे खर्चें हो, घर ठीक कराना हो या फिर आगे की पढ़ाई करनी हो, पैसों की कमी के कारण इन्हें टालें नहीं।

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन (Bajaj finserv Gold Loan ) के साथ, आप अपने सोने के गहनों के सही मूल्य के अनुसार ज़रूरत के हिसाब से गोल्ड लोन ले सकते हैं, इसलिए यह आपकी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

 

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन आपको 5000 रुपये से दो करोड़ तक का लोन देता है, जिसका उपयोग आप कहीं भी, किसी भी तरह से कर सकते हैं। ब्याज दरें भी सिर्फ 9.50 प्रतिशत सालाना से शुरू होती हैं और 1 वर्ष तक यह रकम चुकाने के कई विकल्प भी दिए जाते हैं। इस तरह आप निश्चिंत होकर अपनी आवश्यकतानुसार इस वित्तीय विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   deputy CM Haryana : दुष्यंत चौटाला व अनूप धानक के पोस्टरों कालिख पोती, जाने पूरा मामला

 

गोल्ड लोन लेने में ही क्यों वित्तीय समझदारी है इसके पांच कारण नीचे दिए गए हैं

 

1. तुरंत और आसान प्रक्रिया

जब पैसों की तुरंत ज़रूरत होती है, तब लोन अप्रूवल के लिए इंतज़ार करने का समय नहीं होता। गोल्ड लोन (Bajaj finserv Gold Loan ) तुरंत मिलता है और प्रक्रिया भी आसान होती है। कभी-कभी सिर्फ 15 मिनट में लोन की राशि आपको मिल जाती है। बजाज फाईनान्स, गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का भी विकल्प देता है, ताकि आपका सारा काम आसानी से हो जाए। आपको बस अपने 18-22 कैरेट सोने के गहनों को गिरवी रखना होता है।

 

2. कम ब्याज दर:

अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में गोल्ड लोन की ब्याज दरें आमतौर पर कम होती हैं। चूंकि यह लोन (Bajaj finserv Gold Loan ) आपका सोना रख कर दिया जाता है, इसलिए फाईनान्स कम्पनी के लिए इसमें कम जोखिम होता है। यही वजह है कि इसमें ब्याज दरें कम होती हैं। बजाज फाईनान्स से आप सालाना सिर्फ 9.50 प्रतिशत से शुरू दर पर गोल्ड लोन ले सकते हैं। यानि आपको अपनी ज़रूरत का पैसा तो मिलता ही है, साथ ही साथ ब्याज़ के भुगतान में भी आप बचत कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें :   kabaddi commentator : हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद है सतपाल पेगां को, 15 वर्षों से कबड्डी में कर रहे कमेंट्री

 

3. क्रेडिट की छानबीन नहीं

क्या आप खराब क्रेडिट स्कोर के चलते, लोन अप्रूवल को लेकर चिंतित हैं? गोल्ड लोन में ऐसी कोई समस्या नहीं होती। चूँकि लोन के बदले आप सोने के गहने रखते हैं इसलिए क्रेडिट की खास जांच-पड़ताल नहीं होती है. इसका मतलब यह है कि क्रेडिट हिस्टरी खराब हो या फिर क्रेडिट स्कोर ना भी हो, तो भी आपको अपनी ज़रूरत का पैसा मिल सकता है।

 

4. प्रति ग्राम सोने पर ज्यादा रकम

गोल्ड लोन से मिलने वाली राशि आपके प्रति ग्राम सोने के मूल्य पर निर्भर करती है. बजाज फाईनान्स आपके 18-22 कैरेट सोने के गहनों के बाज़ार मूल्य की सर्वाधिक राशि का लोन देता है, जोकि 75 प्रतिशत तक हो सकता है.

आपके गहनों की कीमत तय करने का काम अत्याधुनिक कैरेट मीटर से किया जाता है और ये सुरक्षित वॉल्ट में रखे जाते हैं, जिनकी दिन-रात निगरानी रखी जाती है। इतना ही नहीं, आपके प्लेज किए गए सोने के लिए मुफ्त बीमा कवर भी मिलता है ताकि लोन की पूरी अवधि में आपका मन निश्चिंत रहे।

ये भी पढ़ें :   Haryana Rural Panchayat News : सरपंचो के लिए गुड न्यूज ! अब बिना ई-टेंडरिंग के लाखों का काम करवा सकेंगे सरपंच

 

5. कम से कम डॉक्युमेंटेशन

ढेर सारे पेपरवर्क की बात सुन कर ही आप परेशान हो जाते हैं, खासकर जब आपको तुरंत पैसे चाहिए हो। गोल्ड लोन में यह प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसमें कम से कम डॉक्युमेंटेशन की ज़रूरत पड़ती है, जैसे बेसिक केवाईसी डॉक्युमेंट. इससे प्रक्रिया में कम समय लगता है और आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं।

 

6. भुगतान के कई विकल्प

बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन में आपको अपनी सुविधानुसार लोन चुकाने के विकल्प मिलते हैं। आप मासिक, द्विमासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक अवधि में ब्याज का भुगतान कर सकते हैं।

इमरजेंसी में पैसे चाहिए या फिर निवेश करने के लिए या किसी ज़रूरी काम के लिए, आप बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन लेकर न सिर्फ आर्थिक रूप से सुदृढ़ रहेंगे बल्कि आपका मन भी निश्चिंत रहेगा।

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करें या व्यक्तिगत रूप से, फायदे एकसमान रहेंगे। गोल्ड लोन, आत्मविश्वास और समझदारी से पैसे की ज़रूरत पूरी करने का सबसे अच्छा साधन है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।