पिछले साल 87.69 प्रतिशत परिणाम के साथ तीसरे स्थान पर था Jind
Jind 12th school result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (HBSE) घोषित कर दिया है। जींद जिला 90.07 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा है। महेंद्रगढ़ जिला 92.99 प्रतिशत के साथ पहले, 92.33 प्रतिशत के साथ चरखी दादरी दूसरे, 90.14 प्रतिशत के साथ झज्जर जिला तीसरे स्थान पर रहा। जिले के 13670 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें से 12313 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, 1126 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट अाई है और 231 विद्यार्थी फेल हुए। पिछले साल परीक्षा परिणाम 87.69 प्रतिशत रहा था, 16081 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 14102 विद्यार्थी पास हुए थे और 1979 फेल हुए थे।
पिछले साल जींद जिला तीसरे स्थान पर रहा था। पिछले साल जिले से 8147 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 7509 लड़कियां उत्तीर्ण हुई थी और 638 की कंपार्टमेंट आई थी। लड़कियों का 92.17 प्रतिशत परिणाम रहा था। पिछले साल 7934 लड़कों में से 6593 पास हुए थे और 1341 की कंपार्टमेंट आई थी। 83.10 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए थे।
पिछले साल 87.62 प्रतिशत शहरी 87.61 प्रतिशत ग्रामीण छात्र उत्तीर्ण हुए थे। बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थी खुश हैं। लेकिन इस बार बोर्ड ने प्रदेश व जिला स्तर पर टापर की घोषणा नहीं की, जिससे विद्यार्थी मायूस भी हैं। मेधावी विद्यार्थियों की ये जानने की उत्सुकता रही कि प्रदेश व जिला स्तर पर किसने टाप किया है। उनका स्थान कौन सा है। स्कूल संचालक भी आपस में संपर्क करके इसके बारे में शाम तक पता करते रहे।
पिछले साल से बेहतर, फिर भी पिछड़े
पास प्रतिशत के मामले में जींद जिले का परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर रहा है। इसके बावजूद प्रदेश स्तर पर तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गए। हालांकि साल 2022 में जींद जिला प्रदेश में नौवें स्थान पर था। सत्र 2021-22 में 16495 विद्यार्थियों में से 14586 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे और 1414 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी। 88.44 प्रतिशत परीक्षा (Jind 12th school result) परिणाम रहा था। जिसमें 91.57 प्रतिशत लड़कियां और 85.31 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए थे। सरकारी स्कूलों का 85.46 और निजी स्कूलों का 89.72 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।
नव दुर्गा स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा (Jind 12th school result) शानदार
जींद : नव दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 108 विद्यार्थियाें में से 80 ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। विज्ञान संकाय में नेहा जागलान पुत्री परमजीत ने 500 में से 485 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम, हेमंत दीक्षित पुत्र रोहताश ने 471 अंक प्राप्त करके दूसरा और भूपेंद्र पुत्र संदीप ने 468 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में तन्नु पुत्री विकास ने 500 में से 464 अंक प्राप्त करके प्रथम, सुमित पुत्र सुनील ने 449 अंक प्राप्त करके दूसरा सिमरनप्रीत पुत्री निधान सिंह ने 440 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में सोनाक्षी ने 475 अंक प्राप्त करके प्रथम, रीना ने 461 अंक प्राप्त करके दूसरा और रोहिमा व मोनिका ने 459 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के चेयरमैन शिव नारायण और प्रधानाचार्य मदन मोहन कौशिक ने सभी अध्यापकों, अभिभावकाें व विद्यार्थियाें को बधाई दी। शिव नारायण शर्मा ने शानदार परीक्षा परिणाम (Jind 12th school result) आने का श्रेय प्रधानाचार्य मदन मोहन कौशिक, स्टाफ और विद्यार्थियाें की लगन व मेहनत को दिया।
आर्य स्कूल के 42 विद्यार्थियों की मेरिट
जींद : आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के 117 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 42 विद्यार्थियों ने मेरिट स्थान बनाया। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर 453 अंक के साथ नैंसी पुत्री रणधीर सिंह और मांशु पुत्री बारू राम, 448 अंकों के साथ दीप्ती पुत्री आजाद द्वितीय तथा 447 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर प्राची पुत्री दलशेर रही। स्कूल प्रबंधक वजीर सिंह ढांडा और प्रधानाचार्य सुधा शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
डीएन माडल स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने मेरिट में बनाया स्थान
जींद : डीएन माडल स्कूल (DN Model school result) की छात्रा अंकुश सुपुत्री मनोज ने 487 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशा सुपुत्री बलराज ने 479 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्नु व साक्षी ने 472 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा खुशबू ने 471, कोमल ने 469, काजल ने 468, खुशी ने 463, दिव्या ने 462, इंदु ने 455 प्राप्त किए। कुल 78 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
स्कूल निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों व प्राचार्या राज रेढू ने कहा कि बुधवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन करके मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
बाल विकास स्कूल के 15 विद्यार्थियों की मेरिट
जींद : बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 15 विद्यार्थी मेरिट सूची में रहे। छात्रा खुशबू 457 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रही। अन्नू ने 438, महक ने 435 अंक प्राप्त किए। स्कूल के दो विद्यार्थियों ने भूगोल व राजनीति शास्त्र में 100 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्या ओमप्रभा ढिल्लों ने बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों की मेहनत व अभिभावकों को दिया।
कभी अगले दिन के भरोसे नहीं छोड़ा
डीएन माडल स्कूल की छात्रा अंकुश ने 487 अंक प्राप्त किए हैं। अंकुश फिलहाल सीयूईटी (सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रही है। ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगी। अंकुश ने बताया कि स्कूल में जो प्रतिदिन पढ़ाया जाता, उसका रिवीजन और होमवर्क दिया जाता, उसे अच्छे से साथ ही साथ किया। उसे अगले दिन के लिए नहीं छोड़ा, इससे पढ़ाई का कभी दबाव महसूस नहीं हुआ और पढ़ने में आता था। जिससे ट्यूशन की जरूरत ही नहीं पड़ी। अंकुश के पिता मनोज रोज सेना से सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस में कार्यरत हैं।
डाक्टर बनना चाहती है नेहा
मेडिकल संकाय में 500 में से 485 अंक प्राप्त करके नव दुर्गा स्कूल में प्रथम रही छात्रा नेहा डाक्टर बनना चाहती हैं। फिलहाल नीट की तैयारी कर रही हैं। नेहा ने बताया कि वह स्कूल में जो शिक्षक पढ़ाते, उसे पूरे ध्यान से पढ़ती थी। घर आकर एक घंटा विश्राम करने के बाद पढ़ने बैठ जाती और रात 12 बजे तक पढ़ाई करती। परीक्षाओं के दौरान सुबह जल्दी उठकर तैयारी की।
जिससे ट्यूशन की जरूरत ही नहीं पड़ी। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को दिया। नेहा के पिता परमजीत ट्रक चालक हैं और मां गृहणी हैं।