Jind murder news : जींद में महिला की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष का आरोप हत्या की, ससुराल पक्ष ने कहा कहा तालाब में डूबने से हुई मौत

Clin Bold News
2 Min Read
Jind murder news: Suspicious death of a woman in Jind, maternal side accused of murder, in-laws side said that death was due to drowning in the pond

Jind murder news : हरियाणा के जींद के सफीदों क्षेत्र के गांव मुआना में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के मायका पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला मंदिर में गई थी और वहां तालाब में गिरने के कारण उसकी मौत हुई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।

गन्नौर निवासी कुलदीप ने बताया कि उसकी बहन दीपा की शादी आठ साल पहले मुआना गांव के अनिल पुत्र राजेंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए ताने देने लगे। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। करीब 10 दिन पहले दीपा का फोन आया था कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और उसने पुलिस को भी फोन किया है। इस पर उसके ताऊ और चचेरा भाई वहां जाकर बातचीत कर मामला शांत कर आ गए थे।

ये भी पढ़ें :   hukka bar news update : हुक्का बार खोला या फिर होटल, रेस्तरां में हुक्का परोसा तो खानी पड़ सकती है 3 साल तक जेल की हवा, 5 लाख जुर्माना भी

दीपा के जेठ सुनील ने उसे फोन कर कहा था कि दीपा को यहां से ले जाओ, उसने उनकी पुलिस बुलाकर नाक कटवा दी है। अगर नहीं ले गए तो उसे मार देंगे। कुलदीप ने बताया कि उस समय भी मामला शांत करवा दिया गया था लेकिन शनिवार शाम को छह बजे उनके पास फोन आया कि दीपा की मंदिर में तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई है।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुंचे तो चारपाई पर दीपा का शव पड़ा था और उसके सिर पर चाेट के निशान थे। मुंह पर खून लगा हुआ था। उन्हें शक है कि ससुराल के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस (Jind murder news) मामले की जांच में जुटी है।

 


ये खबर भी पढ़ें :

Jind news : जींद में सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने की महिला से छेड़छाड़, फोन पर भेजे गंदे मैसेज, प्राइवेट पार्ट को टच किया

Share This Article