Jind news : वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते फोटोयुक्त डिजिटल Voter Card, जानें कैंसे करें Download

Clin Bold News
2 Min Read
Jind news: Digital Voter Card with photo can be downloaded from the website

Jind news : विधानसभा क्षेत्र सफीदों के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य आनलाइन कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रोनिक इलेक्टोरल फोटो आइडी कार्ड यानी ई-ईपीआइसी (E-EPIC) की सुविधा शुरु कर रखी है। अगर मतदाता की वोटर आइडी (Voter ID) कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कापी सहेज कर रखना चाहता है, तो मतदाता अब घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स डाट ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन (Voters.eci.gov.in) से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआइसी (E-EPIC)  को डिजी लाकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। ई-ईपीआइसी वोटर कार्ड असली वोटर आइडी कार्ड का एक गैर संपादन योग्य पीडीएफ वर्जन है। वोटर आइडी (Voter ID) के पीडीएफ वर्जन को भी पहचान सबूत के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। इस डिजिटल आइडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलाकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :   Naveen jaihind : जींद में रुपयों से भरी ट्राली लेकर पहुंचे नवीन जयहिंद, रैली में केजरीवाल और भगवंत मान ने SYL का पानी लाने का बयान दिया तो एक-एक लाख रुपये ईनाम देंगे

 

 

डिजिटल कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड (How to download Digital Voter Card)

राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर विजिट करें, नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा। अब ई-ईपीआइसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ई-ईपीआइसी नंबर या फार्म संदर्भ संख्या को दर्ज करें। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-ईपीआइसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

 


Read Also : ⇓

जींद रोडवेज : लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड मिलने शुरू, 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का मिलेगा लाभ, पहले इन लाभार्थियों को मिलेंगे Happy Card

Share This Article