Biometric punching top district ; बायोमीट्रिक पंचिंग में प्रदेश में पहले नंबर पर जींद जिला, 80 प्रतिशत से ज्यादा हाजिरी पंचिंग के जरिए

Clin Bold News
3 Min Read
Biometric punching top district; Jind district ranks first in the state in biometric punching, more than 80 percent attendance through punching

स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक पंचिंग (Biometric punching top district) नहीं करवाने वाले दो डाक्टर समेत 36 कर्मियों की पहचान

Biometric punching top district ; जींद : सरकारी कार्यालयों और बोर्ड-निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से बचते आ रहे कर्मचारियों पर अब शिकंजा कसेगा। जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर रहते बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराएगा। उसे कार्यालय से अनुपस्थित माना जाएगा। ऐसे में उन्हें वेतन भी नहीं मिल सकेगा। इसी सख्ती का असर है कि स्वास्थ्य विभाग (Jind news) में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने में जींद जिला प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहा है।

जहां पर जिले में कार्यरत 81.6 प्रतिशत कर्मचारियों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाई है। जबकि प्रदेश में सबसे नीचे पायदान पर मेवात जिला रहा हैं। जहां पर 46.9 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric punching) दर्ज करवाई है। जींद जिले में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज को शत प्रतिशत लेकर जाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग ने ऐसे 36 कर्मचारियों की पहचान की गई है, जो बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana Roadways Happy Card : 1 हजार कि.मी समाप्त होने के बाद कार्ड में रिचार्ज कर सकते हैं, रोडवेज में कैशलेस मोड में इस्तेमाल करें

इसमें नागरिक अस्पताल के दो चिकित्सक भी शामिल हैं। इन चिकित्सक व कर्मचारियों को विभाग ने पहचान करके नोटिस जारी किया है। इन कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है कि वह बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज क्यों नहीं करवा रहे हैं। मुख्यालय के आदेशानुसार अगर यह कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते हैं तो उनका वेतन को रोक लिया जाएगा, इसके अलावा जो नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

 

सबसे ज्यादा उझाना सीएचसी के (Biometric punching top district) कर्मचारी
सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से जिले के प्रत्येक नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में तैनात कर्मचारियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने के रिकार्ड को खंगाला है। जहां पर सामने आया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवाने वाले कर्मचारियों में उझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ज्यादा हैं।

उझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 16 कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। इसी तरह नागरिक अस्पताल नरवाना के छह कर्मचारी, सफीदों नागरिक अस्पताल पांच कर्मचारी, पाली क्लीनिक जींद का एक एक कर्मचारी, नागरिक अस्पताल जींद के दो चिकित्सक सहित आठ कर्मचारी इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana Loksabha BJP candidate : हरियाणा में BJP के सभी 10 लोकसभा प्रत्याशी घोषित, देखें किसे कहां मिली टिकट

 

सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric punching top district) दर्ज करवाने में जींद जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज को शत प्रतिशत लेकर जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने ऐसे कर्मचारियों की पहचान की है, जो बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। इन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।

 


ये खबर भी पढ़ें :

Jind health : जींद जिले में बनेंगी 2 सीएचसी, 4 पीएचसी, 36 सब हेल्थ सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत

Share This Article