Jind school holidays : हरियाणा के जीन्द जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला शिक्षा अधिकारी ( DEO) को पत्र लिखकर स्कूलों में 31 मई तक छुट्टियां करने के आदेश दिए हैं। डीसी ने यह आदेश हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशों का हवाला देकर जारी किए हैं। बालवाटिका से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ये आदेश जारी हुए हैं।
इससे पहले भी DC मोहम्मद इमरान रजा 20 मई को इसी तरह का आदेश जारी कर चुके हैं। ऐसे में अब स्कूल आगे की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला खुद कर सकते हैं। जिसके बाद डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किए जाने के आदेश दिए।
देखें लैटर ⇓
आपको बता दें कि जीन्द में इन दिनों तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। इसके कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चों की सेहत को देखते हुए डीसी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने को कहा है।
जीन्द में शनिवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान हीट वेव का असर रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें ⇓
Contents