Karnal loksabha : लोकसभा चुनाव की आहट शुरू हो गई है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए तैयारी कर ली है मुख्यमंत्री मनोहरलाल की लोकसभा करनाल से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसियों में उत्साह दिखाई दिया। जहां पर पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर सहित 48 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने हर जिले में बैठक लेकर आदेश दिए थे कि जो लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद करनाल लोकसभा की बात की जाए तो वहां पर चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों में होड़ दिखाई दी। जहां पर करनाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के लोगों ने आवेदन किए।
इसमें करनाल लोकसभा के लिए 48 लोगों ने चुनाव की इच्छा जाहिर की हैं। अब जिन नेताओं ने आवेदन किए हैं, अब कांग्रेस की चुनाव कमेटी इस पर विचार करेगी और इन नेताओं के लोकप्रियता को देखकर और जातीय समीकरण बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी।
करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की लिस्ट, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।
ये खबर भी पढ़ें :-