Latest news today : शनिवार, 30 दिसंबर 2023 के मुख्य समाचार*
🔸AAP को झटका, राघव चड्ढा नहीं होंगे राज्यसभा में पार्टी के नेता, उपराष्ट्रपति ने खारिज की अर्जी
🔸BJP दुश्मन नहीं; अध्यक्ष बदलने के बाद JDU का बयान, क्या खुला है दरवाजा
🔸बिहार में अब शुरू होगी ‘H’ पॉलिटिक्स, नीतीश की चाल को नहीं समझ सके लालू-तेजस्वी?
🔸 *40 साल बाद ULFA ने डाले हथियार, HM शाह की मौजूदगी में शांति समझौता*
🔸राजस्थानः आईपीएस उत्कल रंजन साहू होंगे नए DGP, उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर
🔸कर्नाटकः चित्रदुर्ग में मिले पांच लोगों के कंकाल, इलाके में हड़कंप, 2019 से लापता था परिवार
🔸ना कहने से काम नहीं चलेगा…हाफिज सईद को मांग भारत ने इस बार पाकिस्तान को फंसा दिया
🔸मुस्लिम देश फेल, PM मोदी खत्म करवा सकते हैं गाजा में जंग: इमाम बुखारी
🔸 *राजस्थान कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर 3:30 बजे सामने आएगा मंत्रिमंडल का नया स्वरूप*
🔸दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ ICJ में दायर किया मामला, कहा- फलस्तीन में हो रहा बड़े पैमाने पर नरसंहार
🔸Israel-Hamas War: गाजा में संक्रामक रोगों के बढ़ते खतरे को लेकर WHO ने जाहिर की चिंता, कहा- बड़े पैमाने पर लोग हो रहे विस्थापित
🔸Russia Ukraine War: ‘रूस ने NATO को दी धमकी’, राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा की
🔸Covid JN.1: देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना, 797 नए मामले मिले, पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत
🔸‘सबसे बड़ी मिसाल तो मैं हूं’, मुख्यमंत्री पद पर नए चेहरों की नियुक्ति पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
🔸नेपाली क्रिकेटर Sandeep Lamichhane पर रेप का आरोप साबित, जाएंगे जेल
🔸नेपाल में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प, दो युवकों की मौत, भड़के लोगों ने मंत्री की गाड़ी जलाई
🔹’हमारे पास अभी पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं’, शर्मनाक हार के बाद फूटा Harbhajan का गुस्सा; Rahane को ड्रॉप करने पर भी उठाए सवाल
🔹ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; कमिंस के टेस्ट में 250 विकेट पूरे
🔹टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 पॉइंट्स कटे, छठे नंबर पर खिसकी; मैच फीस का 10% फाइन
राजस्थान में आज मंत्रिमंडल विस्तार; नीतीश दूसरी बार JDU अध्यक्ष बने; सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 0.2% बढ़ी*
*1* रामनगरी को पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
*2* पीएम के स्वागत को तैयार अयोध्या: 15 किमी के रोड शो के बाद होगी रैली, सीएम ने संभाला मोर्चा,पीएम मोदी 30 आज सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
*3* लोग जानते हैं ‘मिली-जुली सरकार’ का नतीजा, 2024 के चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं पर खुलकर बोले पीएम मोदी
*4* साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की मिली-जुली सरकार नहीं चाहिए
*5* पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में इंडिया गठबंधन का नाम लिए बिना कहा, “लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है. मिली-जुली सरकार से उत्पन्न अस्थिरता के कारण हमने 30 साल खो दिए. लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है.
*6* उग्रवादी संगठन ULFA और केंद्र सरकार के बीच शांति समझौता, 700 कैडरों ने भी किया समर्पण, 12 साल की बातचीत का नतीजा
*7* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया-खड़गे का जाना तय नहीं, जयराम रमेश ने कहा- सही समय आने पर पार्टी फैसला करेगी
*8* लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग I.N.D.I.A के लिए चुनौती, ममता बोलीं- बंगाल में भाजपा से सीधी टक्कर, महाराष्ट्र में उद्धव गुट 23 सीटों पर अड़ा
*9* अलविदा 2023- राहुल की सांसदी बहाल, समलैंगिक शादी को मंजूरी नहीं; नोटबंदी, 370 समेत सुप्रीम कोर्ट ने 8 बड़े केस निपटा दिए
*10* PM बोले- आर्टिकल 370 हमेशा के लिए चला गया, J&K के लोग अपनी तकदीर लिखने को आजाद; विकसित भारत के लिए GYAN का फॉर्मूला दिया
*11* साव के पास PWD, शर्मा बने गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट में विभागों का बंटवारा; बृजमोहन को शिक्षा, ओपी अब वित्तमंत्री
*12* राजस्थान में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे
*13* राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता नहीं मिलने पर नाराज हुए, रामायण में किरदार निभा चुके ‘लक्ष्मण’, बोले- ‘शायद वे मुझे पसंद नहीं करते हैं.
*14* पॉपुलर शो में ‘रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविलको न्यौता भेजा गया है. साथ ही सीता माता का रोल करने वालीं दीपिका चिखलिया को भी इन्वाइट किया गया है, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुनील लहरी को नहीं बुलाया गया है
*15* सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह 8.2 फीसदी हो गई हैं
*16* एसेसटमेंट ईयर 2023-24 में 8 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने दाखिल किया इनकम टैक्स रिटर्न, बना नया रिकॉर्ड
*==============================*