Today headlines : लोकसभा चुनाव 7 फेज में, वोटिंग 19 अप्रैल से, नतीजे 4 जून को,राहुल बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड हफ्ता वसूली का जरिया

Parvesh Mailk
3 Min Read
लोकसभा चुनाव 7 फेज में वोटिंग 19 अप्रैल से नतीजे 4 जून को

Today headlines : हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा, लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री का बॉयलर फटा; 40 लोग घायल

1 पीएम मोदी आज केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे, राज्य में PM मोदी का साल का 5वां दौरा; BJP कैंडिडेट अनिल एंटनी का प्रचार करेंगे

2 ‘हेडलाइंस नहीं, मैं डेडलाइंस पर काम करने वाला हूं इंसान’, चुनावी तारीखें आने के बाद बोले PM मोदी- 2047 के लिए कर रहा हूं काम

 

3 कर्नाटक के कलबुर्गी में पीएम की चुनावी रैली, बोले- कांग्रेस कितने भी कपड़े बदले, लेकिन उसकी करतूतें नहीं बदलतीं

4 पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है। आज पूरा कर्नाटक कह रहा है – अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा, ‘कलबुर्गी का ये जनसैलाब और आप सबके चेहरों का ये उत्साह, कर्नाटक ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है

 

ये भी पढ़ें :   Charkhi dadri news : हरियाणा के इस जिले को 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

5 लोकसभा चुनाव, 46 दिन में 7 फेज, पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को, आचार संहिता लागू

6 राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान, जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल को, जोधपुर समेत 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग
7 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, आंध्र में 13 मई, अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग, ओडिशा में 4 फेज में मतदान

8 बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग, पटना की दोनों सीटों पर 1 जून, मुजफ्फरपुर में 20 मई और भागलपुर में 26 अप्रैल को वोटिंग

 

9 यूपी में 7 फेज में 46 दिन होंगे चुनाव, सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग; पश्चिम से होगी शुरुआत

10 70-80 दिनों तक रुक जाएगा विकास, ये कैसा डिजिटल इंडिया; 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने पर कांग्रेस

 

11 राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज मुंबई में समापन, I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करेंगी; तेजस्वी-अखिलेश के साथ तमिलनाडु CM होंगे शामिल

ये भी पढ़ें :   caste reservation : सुप्रीम कोर्ट बोला, आरक्षण से लाभान्वित हो चुकी जातियों को आरक्षण की कैटेगरी से बहार निकाला जाए

12 CEC की पार्टियों को नसीहत-दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे, 4 सलाह दीं; बोले- वफ़ा खुद से नहीं होती, ख़ता ईवीएम की कहते हो

 

13 लोकसभा चुनाव में तैनात किए जाएंगे 3.4 लाख केंद्रीय सुरक्षाकर्मी, बंगाल-कश्मीर में होंगे सबसे ज्यादा जवान

14 राजस्थान-डर गया, सो मर गया, कांग्रेसियों के BJP में शामिल होने पर बोले- प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

15 हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा, लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री का बॉयलर फटा; 40 लोग घायल

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।