Charkhi dadri news : हरियाणा के इस जिले को 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Charkhi dadri news : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को 200 करोड़ से भी ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें दादरी रोहतक फाटक पर बनने वाला पुल भी शामिल है। उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाउस में आधारशिला रखने के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी।

 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दादरी क्षेत्र में भी कोई औधोगिक क्षेत्र विकसित करने पर काम कर रही है। इसके तहत ई भूमि पोर्टल पर जल्द ही जमीन लेने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा और सरकार द्वारा दादरी (Charkhi dadri news) से गुजरने वाली किसी भी मुख्य सडक़ पर 250 एकड़ भूमि ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही इसको लेकर उनके पास मांग आई थी। इसके अलावा दादरी क्षेत्र की मांगों को लेकर सकार की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश किए गए बजट में भी यमुना का पानी दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान में लेकर जाने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें :   Jind news : हरियाणवी काॅमेडियन महेंद्र उर्फ झंडू ने की ये पार्टी जॉइन