Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव मार्च माह की इस तारीख को होगी घोषणा! आचार संहिता कब से होगी लागू

Parvesh Mailk
3 Min Read
लोकसभा चुनाव मार्च माह की इस तारीख को होगी घोषणा आचार संहिता कब से होगी लागू

Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की आहट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव को तिथि को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है, इसका इशारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिए है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की और ऐलान किया की अगले तीन माह तक यह कार्यक्रम नहीं होगा।

रविवार को मन की बात कार्यक्रम में ही उन्होंने इसकी घोषणा की। साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर भी संकेत दे दिया।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110वीं संस्करण को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, ‘लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अगले 3 महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वीं कड़ी होगी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था। इसी दौरान पीएम मोदी कहते हैं, ‘मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है।’ सूत्रों के अनुसार लोकसभा की आचार संहिता 10 मार्च के आसपास लग सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव के 10 मार्च को घोषित हुए थे और देश में आचार संहिता लग गई थी। इसलिए इलेक्शन कमीशन इसी तिथि के आसपास इलेक्शन की घोषणा करने वाला है। इलेक्शन कमीशन ने, चुनाव के लिए पहले ही तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें :   Veterinary education and research college : हरियाणा के इस कॉलेज के चेयरमैन पर लगे छात्र-छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न के आरोप

 

2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखें

2019 में पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव हुए। चुनावों की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ। चुनाव तारीखें- 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई थी।

पहला चरण- 20 राज्य, 91 सीट
दूसरा चरण- 13 राज्य, 95 सीट
तीसरा चरण- 15 राज्य, 117 सीट
चौथा चरण- 9 राज्य, 71 सीट
पांचवां चरण- 7 राज्य, 51 सीट
छठा चरण- 7 राज्य, 59 सीट
7वां चरण- 8 राज्य, 59 सीट

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।