Haryana Weather Red Alert: हरियाणा के 16 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले तीन तक हिटवेव के संग भीषण गर्मी करेगी की लोगों का जीना बद्हाल

Parvesh Mailk
3 Min Read
Meteorological Department has issued red alert in 16 districts of Haryana, severe heat with heatwave will make people's life miserable for the next three days.

Haryana Weather Red Alert : हरियाणा में चल रही हिटवेव के कारण गर्मी  तापमान के ऊंचे चरम पर है। इस भयंकर गर्मी के कारण बच्चाें से लेकर बुजर्गों तक जीना बद्हाल हो गया है। लोगों ने अब इस भयंकर गर्मी में घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। घर से अब लोग आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे है। हरियाणा के कई जिलों में गर्मी को रिकार्ड स्तर पर तापमान दर्ज किया गया है। इस दौरान कई जिलों में गर्मी का तापमान 46 से 47 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

मौसम विभाग नें 16 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

गर्मी का मौसम (Haryana Weather Red Alert) का अनुमान देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के भिन्न-भिन्न 16 जिलों में 26, 27 और 28 मई को रेड अलर्ट जारी किया है। पाठकों को बता दें कि, रेड अलर्ट वाले जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। आगामी दिनों में यहां तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राज्य के बाकी जिलों में भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :   increase national minimum wage modi government : लोकसभा चुनाव से पहले 50 करोड़ आबादी को तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

डॉक्टरों गर्मी से बचने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी सलाह

हिटवेव और भीषण गर्मी (Haryana Weather Red Alert) के प्रकोप पर विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को सलाह देते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि, इस मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। इसी खतरे के कारण हरियाणा के हांसी में 22 मई को डिहाइड्रेशन से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत का मामला भी सामने आ चुका है। ऐसे में लोगों को खूब पानी पीना चाहिए और हल्के खाने में दलिया, राबड़ी, सब्जियों में खीरा, टमाटर, ककड़ी आदि का इस्तेमाल करें। साथ ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौजूदा मौसम (Haryana Weather Red Alert) का अनुमान देखते हुए मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान हरियाणा में मौसम शुष्क तथा अति गर्म रहेगा। फिलहाल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री के बीच बना हुआ है। अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। हालांकि प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में यह 42-44 डिग्री के बीच रहने की आशंका है।

ये भी पढ़ें :   Nafe Singh case rathee : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह के हत्याकांड पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।