Muri express : रेल की पटरी पर भारी पत्थर रखकर जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने का प्रयास

Clin Bold News
4 Min Read
IMG 20240116 063831

एमरजेंसी ब्रेक नहीं लगते तो ट्रैक से नीचे उतर पलट सकती थी गाड़ी

Muri express : ओडिशा के सम्बलपुर से जम्मूतवी जाने वाली मुरी एक्सप्रेस (118309) को पटरी से उतारकर हादसे करने का मामला सामने आया है। एक्सप्रेस ट्रेन को नीचे उताने के लिए अज्ञात लोगों ने पटरी के ऊपर ही भारी पत्थर रख दिए और ट्रेन इन पत्थरों से टकरा गई और उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दिए। पत्थर से टकराते ही एक्सप्रेस ट्रेन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने में कामयाब हो गए और ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई।

 

मामला दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कौशांबी के पूरामुफ्ती क्षेत्र के छबीलेपुर गांव के (muri express) सामने की है। घटनास्थल से टूटे पत्थर बरामद किए गए हैं। पत्थर की लंबाई पौने दो मीटर है जबकि मोटाई व चौड़ाई 10-10 सेंटीमीटर है। रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे प्रयागराज कंट्रोल रूम में लोको पायलट ने सूचना भेजी कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखा था और उससे ट्रेन टकराई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और वह ट्रेन आगे बढ़ा रहे हैं। सूचना के लगभग 20 मिनट बाद उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज सिंह मौके पर पहुंचे। रेलवे पटरी पर पत्थरों के टकराहट के निशान मिले, जबकि पटरी के बगल ही पत्थर के टुकड़े भी पाए गए।

ये भी पढ़ें :   Karnal youth murdered in Australia ; हरियाणा के युवक का आस्ट्रेलिया में मर्डर, 2022 में स्टडी वीज पर गया था, अपनों पर ही लगे मर्डर के आरोप

 

आशंका है कि पटरी का एक छोर बाधित किया गया था। पूरामुफ्ती थाने में घटनाक्रम को लेकर एफआइआर दर्ज की गई। छबीलेपुर गांव के पास से डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर लाइन के बाउंड्रीवाल के बगल में दिल्ली-हावड़ा रूट का ट्रैक भी जाता है। बाउंड्रीवाल में लगे पत्थर के टुकड़े ही रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे। इन पत्थरों को किसने रखा था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी (muri express train)  पुलिस के हाथ नहीं लगी है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय पंडित भी घटनास्थल पर पहुंचे। छबीलेपुर गांव में मौजूद ग्रामीणों से अब पुलिस इस बारे में पूछताछ करेगी।

 

कमेटी ने शुरू की जांच
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय अंतरविभागीय कमेटी गठित की है। ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट का भी बयान दर्ज होगा। बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रयागराज बुलाया जाएगा। लोको पायलट के बयान के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि उन्होंने पत्थर देखकर ब्रेक लगाई थी या टकराने के बाद। कोहरा भी एक बड़ा कारण हो सकता है, बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

ये भी पढ़ें :   Jind crime : जींद दो जगह दिन-दहाड़े चोरी, मकान से साढ़े 4 लाख रुपये, गहने उड़ा ले गए चोर

 

 

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय पंडित ने बताया कि प्राथमिक तौर पर शरारती तत्वों की हरकत लग रही है। हमारी कई टीमें इसकी जांच में लगी हैं। रेल पटरी पर पत्थर किसने रखा? ट्रेन पलटाने की साजिश किसकी थी? कोई शरारती तत्व था या सोची समझी चाल? इन सवालों का उत्तर ढूंढने के लिए आरपीएफ की तीन टीमों के अलावा इंटेलीजेंस को सक्रिय कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे श्वान दस्ते के खोजी कुत्ता लगभग 200 मीटर गांव की ओर जाकर रुक जा रहा था। वहां पास में ही क्रिकेट खेल रहे युवाओं से भी आरपीएफ ने पूछताछ की है।

Share This Article