News of the day : पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर ! अभी पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की

Clin Bold News
8 Min Read
InShot 20231230 070710870 4 scaled

हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल, ड्राइवर्स ने खड़े किए ट्रक, इन राज्यों ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने जताया विरोध

News of the day : बुधवार, 2 जनवरी 2024

■ इसरो ने आकाशगंगा में ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करने के लिए पहली बार एक्‍स-रे पोलारी मीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

■ सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बरार को अवैध गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत आतंकवादी घोषित किया

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से तमिलनाडु और लक्षद्वीप की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे

■ जापान ने भूकंप के कई बडे झटकों के बाद जारी की गई जोरदार सुनामी की चेतावनी वापस ली

■ पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तरी राजस्‍थान के कुछ भागों में आज व कल शीतलहर रहेगी जारी

 

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘नमो एप’ पर जन मन सर्वेक्षण में भाग लें और पिछले दस वर्षों में हुई प्रगति के बारे में अपने विचार साझा करें

■ चुनावी बॉन्‍ड्स की बिक्री आज से शुरू होगी

■ चालू वित्त वर्ष में 31 दिसम्‍बर 2023 तक रिकॉर्ड 8 करोड़ 18 लाख आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल

■ कोयला उत्पादन में 10.9% की वृद्धि दर्ज हुई

■ डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला और राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कल चेन्नई बंदरगाह से 10वें चरण की सागर परिक्रमा का शुभारंभ किया

 

 

*🌏 अंतरराष्ट्रीय*

■ आगामी अक्‍तूबर में रूस में होने जा रहा ब्रिक्‍स सम्‍मेलन परिवर्तनकारी सिद्ध हो सकता‍ है

ये भी पढ़ें :   11 march rashifal : नौकरी पेशा जातकों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

■ रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, दो बच्चों समेत 20 लोगों की मौत

■ कांगो में राष्ट्रपति चुनाव में फीलिक्‍स शीसेकेडी की दूसरी बार जीत, विपक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

■ अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली ने ब्रिक्स में न शामिल होने का निर्णय लिया

 

 

*राज्य समाचार*

■ हरियाणा सरकार ने नए साल के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कैशलेस चिकित्‍सा सुविधा देने की घोषणा की है। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार इस योजना में छह प्रमुख जानलेवा बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इनमें हृदय रोग, सेरेब्रल पल्‍सी, कोमा, इलेक्‍ट्रि‍क शॉक, कैंसर और सभी प्रकार की दुर्घटनाओं में उपचार की सुविधा शामिल हैं।

■ राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-थ्री को तत्काल प्रभाव से रद्द किया

■ केन्‍द्र सरकार की प्रमुख कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत सूचना और संचार वाहन कल दिल्‍ली के विभिन्‍न क्षेत्रों में पहुंचा

■ दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके महाविद्यालयों में पिछले साल शिक्षकों की कुल तीन हजार 716 नियुक्तियां की गईं

 

*विविध समाचार*

🔸16वें वित्त आयोग का गठन, कोलम्बिया विश्विद्यालय के डॉ अरविंद पनगढ़िया होंगे अध्यक्ष

🔸पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर |

🔸मणिपुर के थौबल में 4 की गोली मारकर हत्या, कई गंभीर, इंफाल समेत 5 जिलों में लगा कर्फ्यू

🔸हालात संभाल नहीं पा रहे तो भारत पर लगा दिए आरोप, PAK पीएम ने बलूच विद्रोह पर रॉ का लिया नाम

🔸सब कानून के मुताबिक हुआ, आर्टिकल 370 के फैसले पर बोले CJI चंद्रचूड़

ये भी पढ़ें :   Haryana Trust reader app: अब हरियाणा में उपभोक्ता खुद लेंगे बिजली की रिडिंग, निगम ने बनाया ऐप

🔸₹2000 वाले करेंसी नोट: 9,330 करोड़ रुपये के नोट अभी तक सिस्टम में नहीं लौटे, RBI ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

🔹डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के बाद अब वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास, साल 2024 के पहले दिन फैन्स को चौंकाया

🔹 कल से IND vs SA 2nd Test: ये समीकरण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करा सकती है टीम इंडिया की वापसी

 

🔸 पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर ! अभी पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की

🔸नए साल पर सनकी किंग का सेना को आदेश- जरूरत पड़े तो मिटा दो अमेरिका और द.कोरिया का ‘नामोनिशान’

🔸हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल, ड्राइवर्स ने खड़े किए ट्रक, इन राज्यों ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने जताया विरोध

🔸’नौजवानो, हमारी मस्जिद हमने खो दी, अब वहां…’, राम मंदिर उद्घाटन से पहले ओवैसी का बयान

🔸मणिपुर के थौबल में 4 की गोली मारकर हत्या, कई गंभीर, इंफाल समेत 5 जिलों में लगा कर्फ्यू

🔸हालात संभाल नहीं पा रहे तो भारत पर लगा दिए आरोप, PAK पीएम ने बलूच विद्रोह पर रॉ का लिया नाम

 

 

🔸सब कानून के मुताबिक हुआ, आर्टिकल 370 के फैसले पर बोले CJI चंद्रचूड़

🔸Japan Earthquake: जापान के लिए अभिशाप बना नया साल, भूकंप के कारण अब तक 6 लोगों की मौत; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

🔸₹2000 Currency Notes: 9,330 करोड़ रुपये के नोट अभी तक सिस्टम में नहीं लौटे, RBI ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

 

 

जापान में सुनामी; ट्रक हड़ताल से 8 राज्यों में पेट्रोल-डीजल का संकट*

*1* तमिलनाडु-लक्षद्वीप और केरल के दो दिनी दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

ये भी पढ़ें :   jind news : पीएम नरेंद्र मोदी ने जींद में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया रेलवे अंडरब्रिज का शिलांन्यास, 5 मीटर चौड़ा होगा

*2* अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

*3* राम मन्दिर: तीन महीने में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं को भाजपा उपलब्ध कराएगी दर्शन सुविधा, शाह-नड्डा आज करेंगे बैठक

*4* ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने कहा- तीसरी बार मोदी का पीएम बनना लगभग तय, राम मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान

*5* मणिपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, कई जिलों में कर्फ्यू

*6* अयोध्या का फैसला जजों की सर्वसम्मति से हुआ था, CJI चंद्रचूड़ ने कहा- संघर्ष के लंबे इतिहास को देखते हुए फैसले पर एक राय बनी

 

 

*7* घर-घर पहुंचेगा राम मंदिर का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजित अक्षत का वितरण प्रारम्भ

*8* राजनीतिक साल: कांग्रेस के लिए राजनीतिक निराशा का साल रहा 2023

*9* नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल पर ट्रक ड्राइवर, विरोध में तीसरे दिन कई शहरों में निजी गाड़ियां भी नहीं चलीं

*10* राम मंदिर 500 साल संघर्ष का परिणाम’, साध्वी ऋतंभरा ने कहा- सभी को राजनीति छोड़कर निमंत्रण पर आना चाहिए

 

 

*11* नीतीश बन सकते हैं विपक्षी गठबंधन के संयोजक; नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस ला सकती है प्रस्ताव

*12* ISRO ने दिलाई बढ़त, भारत बना ब्लैक होल के लिए सैटेलाइट भेजने वाला दूसरा देश

*13* गलन वाली ठंड से नए साल की शुरुआत, शीतलहर की चपेट में आया आधा भारत; अगले दो दिन ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी

 

ये भी पढ़ें : –

Haryana IAS transfer list 2024 : हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, अमित खत्री बने कौशल निगम के CEO

 

Share This Article