ONGC Vacancy 2024 : 70 हजार सैलरी वाली निकली नौकरी, तो ONGC में बिना देर किए फटाफट करें आवेदन
Jun 13, 2024, 18:28 IST

ONGC Vacancy 2024 : सरकारी नौकरी पाने हेतु की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थी को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में नौकरी लिए बेहतरीन अवसर है। इसके लिए ओएनजीसी मेहसाणा, गुजरात ने जूनियर कंसल्टेंट, एसोसिएट कंसल्टेंट और कंसल्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। कितने पदों पर होगी भर्ती ओएनजीसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर बहाली की जाने वाली है। लास्ट तारिख इन पदों के लिए उम्मीदवार 19 जून, 2024 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। ओएनजीसी में आवेदन करने की आयुसीमा ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे। आवेदन करने की योग्यता जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट आवेदक जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
ओएनजीसी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 42,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये प्रति माह तक भुगतान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
ONGC Recruitment 2024 Notification ONGC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
- जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट में अंग्रेजी और हिंदी में द्विभाषी रूप से आयोजित की जाएगी।
- इसमें 40 वस्तुनिष्ठ-प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिनका उत्तर 90 मिनट के भीतर देना होगा।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे, गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।